बड़ी खबर..उत्तराखंड के कई शहरों में तीन मई तक मिनी लाॅकडाउन
कोविड वैक्सीन के लिए संबंधित कंपनी को अविलंब डिमांड भेजने के निर्देश
देहरादून/ नैनीताल। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश के बाद प्रदेश के जिलाधिकारियों ने बड़ा ऐक्शन लिया है। रविवार कोकैबिनेट के वरिष्ठ नेताओं ,विपक्षी दलो के साथ ही उच्चधिकारियों के साथ बैठक के बाद उत्तराखंड में देहरादून, पौड़ी, ऋषिकेश समेत प्रदेश के आठ शहरों में एक हफ्ते का कोविड कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किये गये है। इस संबंध में जिलाधिकारियों द्वारा रविवार रात को आदेश जारी किए गए हैं। कुमाऊं में हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर और बनबसा में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं पौड़ी जिले में पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम, कोटद्वार एवं नगर पंचायत, जौंक- स्वर्गाश्रम- लक्ष्मणझूला क्षेत्रों में पूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा। यह कर्फ्यू आज यानी 26 अप्रैल की शाम सात बजे से तीन मई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने बताया कि कोविड की नियमित समीक्षा के क्रम में बीजापुर हाउस में आज आयोजित बैठक में कोविड वैक्सीन के लिए संबंधित कंपनी को अविलंब डिमांड भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रदेशवासियों का जल्द से जल्द कोविड वैक्सीनैशन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ऑक्सीजन भी हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है और इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है। ऑक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो, इसके लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी न हो, कोविड टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध हो, अधिकारियों को इस बात पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही मास्क न पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए जनजागरूकता बहुत जरूरी है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में सुरक्षित रहने के लिए जितना हो सके, घर से बाहर निकलने से बचें। यदि आप घर में हैं तो भी सावधानी रखें। समय- समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। खांसते और छींकते समय नाक और मुंह रुमाल या टिश्यू पेपर से ढंककर रखें, जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हो, उनसे दूरी बनाए रखें साथ ही मामूली लक्षण होने पर भी तत्काल जांच कराएं।