बाजुपर में कास्टेबल की गुंडागर्दी, पैसे मांगने पर दुकनदार को कार से कुचला,तीन गिरफ्तार 

0

बाजुपर। बुधवार देर रात एक कांस्टेबल ने कार से पान खोखा व्यवसायी को रौंद डाला। इलाज के दौरान खोखा व्यवसायी की मौत हो गई। मृतक के भाई अजय रौहेला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार को देर रात सिगरेट लेने उसके पास कार सवार तीन लोग आए थे। सिगरेट के पैसे मांगने पर कार सवार लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की। उसके बाद गौरव रौहेला पर कार चढ़ा दी। जिसमे गौरव रौहेला गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हल्द्वानी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को कोतवाली के सामने रखकर हंगामा किया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल प्रवीन कुमार, उसके साले जीवन और साथी गौरव राठौर के विरुद्ध धारा 302, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच काशीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय पाठक को सौंपी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कांस्टेबल प्रवीण, गौरव राठौर और जीवन को गिरफ्तार कऱ लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस बल बुलाया गया है। आरोप है कि इससे गुस्साए कार सवार युवक व पुलिस कर्मी द्वारा दुकानदार से अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद करीब ही अपनी मिठाई की दुकान पर बैठे विशाल, शिवम पुत्रगण महेश रुहेला मोहल्ला मझरा प्रभु व अजय यादव पुत्र गिरवर यादव आदि भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपित गौरव राठौर ने अचानक कार को तेज गति से दौड़ा दिया जिसकी चपेट में आकर दुकानदार गौरव रुहेला के साथ ही वहां मौजूद विशाल, शिवम व अजय यादव घायल हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इनमें से दुकानदार गौरव रुहेला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.