मैं भाजपा वाला हिंदू नहीं हूँ, सांता क्लॉज दुनिया में दयालुता और प्यार का प्रतीक: हरीश रावत

0

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने शुक्रवार को नन्हें बच्चों के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया।अपने अलग अलग सियासी और सामाजिक अंदाज के लिये नयी पहचान बना चुके कांग्रेस महासचिन हरीश रावत अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ सेट क्लाज की ड्रेस और बेल बजाते हुए बच्चों के साथ मनारंजन करते हुए एक वीडियो में दिख रहे है । उनका यह वीडियो कई यूजर वायरल कर रहे और तरह तरह की टिप्पणी की जा रही है। इस दौरान उन्होनें प्रदेशवासियों से क्रिसमस पर्व पर प्रभू ईसू की दया और करूणा का संदेश का अनुश्ररण करने की अपील की। सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्रिसमस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए भाजपा पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया। साथ ही एक पोस्ट में तीखे तंज कसते हुए लिखा है कि अपने नाती मानवेंद्र के नये-नये दोस्तों को खुश करने के लिये मैंने एक मांगा हुआ सांता क्लॉज का गाउन मांगकर पहना और बच्चों को कुछ गिफ्रट दिये, सोशल मीडिया में इस दृश्य के वायरल होते ही भाजपाई बंदूकचियों ने मुझ पर दना-दन गोले दागने शुरू कर दिये, सांता क्लॉज दुनिया में दयालुता, साहयता और प्यार का प्रतीक माना जाता है, ये शब्द सनातन धर्म के मूल सिद्धांत, सहिष्णुता, उदारता व सर्वधर्म संभाव से ग्रहण किये गये हैं, लोग हमारे धर्म के गुणों को अपना रहे हैं और भाजपाई उन गुणों के प्रतीक सांता क्लॉज बनने पर बौखला जा रहे हैं। मैं दोनो वत्तफ़ पूजा करता हूँ, मैंने हिंदू धर्म के सभी तीर्थ स्थलों पर सर नवाया है, हरिद्वार का कोई अऽाड़ा व संत पुरूष नहीं हैं, जिनके पांव मैंने न छुये हों, कभी यदि मैंने सांता क्लॉज का रूप धारण कर लिया, दरगाह पर सम्मान स्वरूप दरगाही टोपी पहन ली या गुरूद्वरे में निशान सहाब का पट्ट बांध लिया, तो क्या मेरा हिंदुत्व खतरे में पड़ जाता है? मैं भाजपा वाला हिंदू नहीं हूँ, मैं सनातन धर्म का अनुसरण करने वाला हिंदू हूँ। कल सचिन तेंदुलकर जी ने भी सांता क्लॉज की पोशाक पहनी थी, उनको आप क्या कहेंगे? मेरे पास दरगाही टोपी पहने अटल बिहारी वाजपेई जी का फोटो भी ही क्या वो भी अब गैर हिंदू हो गये थे? उत्तराऽंड के महामानव वीरचंद्र सिंह गढ़वाली ने निहत्थे पठानों पर गोली चलाने से इंकार कर दिया था, क्या उनका हिंदू होना भी भाजपा की नजरों में खतरे में है? गाँधी जी ने सारी दुनिया से कहा ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सनमती दे भगवान क्या उन्होंने भी कुछ भूल कर दी? भाजपा के दोस्तों ऐसे घृणित विवेककारी मानसिकता से आप चुनाव भले ही जीत सकते हो, मगर आप एक अच्छा रहिंदुस्तान नहीं बना सकते हो, खर मैंने आपकी सलाह मानकर नये वर्ष के उपलक्ष में उत्तराखडी वस्त्र और रआभूषण पहनने की एक प्रतियोगिता जरूर आयोजित कर दी है और मैं उत्तराखडी वस्त्र-आभूषणों पर एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित करूँगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.