माल्टा खाओ प्रतियोगिता का 18 दिसंबर को होगा आनलाईन आयोजन ,ईनाम देंगे हरदा

0

देहरादून। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच पहाड़ी व्यंजनों और उत्पादों की ब्रांडिंग करने के बाद पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने अब रसीले माल्टा को खाने की प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में किया हैं। महज पांच मिनट के लिये निर्धारित इस प्रतियोगिता को लेकर हरदा एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बन गये है। पांच मिनट में सबसे ज्यादा माल्टा खाने वाले प्रतिभागी को माल्टाश्री पुरस्कार ;एक हजार रूपयेद्ध ईनाम भी दिया जाएगा। मौसम के हिसाब से पूर्व सीएम रावत पहाड़ी उत्पाद की ब्रांडिंग को कोई मौका नहीं छोड़ते। हरदा हरेला प्रतियोगिता का आयोजन भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ आम पार्टी का आयोजन कर तराई क्षेत्र के आम की प्रजातियों की ब्रांडिग कर चुके है। पूर्व सीएम हरीश रावत रायता, ककड़ी, भुट्ट, चटनी, काफल, आम और नींबू पार्टी के जरिये भी उत्तराखंड वासियों कोपहाड़ी व्यंजनों से जोड़ने का प्रयास कर चुके है। फेसबुक पर वह डुबके, गहत की दाल और मडुवे की रोटी का आनंद लेते हुए लोगों को भी इनके फायदों के बारे में बताते रहते हैं। हाल में दून में डुबका पार्टी का आयोजन भी किया गया था। विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी दावत में शामिल करते हैं। अब पूर्व सीएम ने फेसबुक पोस्ट के जरिये 18 दिसंबर को आनलाइन माल्टा प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसमें पांच मिनट में सबसे ज्यादा माल्टा खाने वाले को पुरस्कार भी मिलेगा। वीडियो के जरिये लोगों का आंकलन किया जाएगा। वहीं, पूर्व सीएम ने कहा कि आज प्रतियोगिता से जुड़ी सभी जानकारी फेसबुक के जरिये सांझा की जाएगी। इससे पूर्व वह कई जगहों पर नींबू पार्टी भी कर चुके हैं। हरदा के ऐसी आयोजनों से पहाड़ी उत्पादों की ओर सबका ध्यान आकर्शित कर रहा है। यह स्थानीय उत्पादों की बिक्री व उनके संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जानकारी साझा करते हुए प्रतियोगिता के लिये ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर लोगों को आमंत्रित किया है। हरदा ने लिखा है कि 5 मिनट में सर्वाधिक माल्टा खाने वाले व्यत्तिफ को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार राशि 1000, 500, 300 व 250 रुपया दी जायेगी। इसके अलावा पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह भी दिये जाएंगे। दर्शकगणों को माल्टा, हरिद्वार व किच्छा के गुड़ के साथ चाय एवं कंडाली ;बिच्छू के पत्तेद्ध के पकौड़े सर्व किये जाएंगे। प्रतियोगिता का आनंद लेने सादर पधारें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.