गणेश चतुर्थी: 126 वर्ष बाद विशेष योगों के साथ आया है शुभ मुहूर्त

0

विघ्न विनायक करेंगे सभी विघ्नों का नाश ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री….
कोरोना वायरस के बढ़ती परेशानियों के बीच 22 अगस्त, शनिवार से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर ज्यादातर लोग अपने घर पर गणपति भगवान की मुर्ति का स्थापना कर पूजा करते है और उनके आशीर्वाद से जीवन में मंगल बना रहे इसकी कामना करते है.भगवान गणेश को सभी भगवानों में श्रेठ माना गया है। किसी भी काम की शुरुआत से पहले गणेशजी की पूजा की जाती है। विघ्नहर्ता कहे जाने वाले भगवन गणेश मनुष्य के सभी दुखों और विघ्नों को दूर करते हैं। हर साल गणेश उत्सव पर लोग इसी मनोकामना के साथ गणेश जी को अपने घर लाते हैं और ग्याहरवें दिन भगवान का विसर्जन किया जाता है। फिलहाल इस वर्ष शुभ मुहूर्त के बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री क्या बता रहे हैं आइए उन्हीं से जाने।
विशेष मुहूर्त : इस बार 21 अगस्त को 11 बजे सुबह चुतुर्थी शुरू हो जाएगी और 22 अगस्त को 7.57 शाम तक चुतुर्थी तिथि रहेगी. इसमें राहुकाल को हटाकर आप गणपति की स्थापना करने का काम कर सकते हैं. पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:45 बजे है. विशेष मुहूर्त सुबह 11:45 से दोपहर 12:45 से है. पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:45 बजे है. विशेष मुहूर्त सुबह 11:45 से दोपहर 12:45 से है.
मान्यता है कि चतुर्थी के दिन मां पार्वती ने गणेश जी को जन्म दिया था। यह जन्म संसार में होने वाली संतान की तरह नहीं बल्कि दैवीय शक्ति के माध्यम दिया गया। गणेश जी का जन्म दोपहर में हुआ था इसलिए गणेश चतुर्थी की पूजा हमेशा दोपहर के मुहूर्त में की जाती है। गणेश पूजन की विधियों के साथ गणेश प्रतिमा के बारे में हमें बताते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री ने कहा, “वैसे तो गणेशजी का हर रूप मंगलकारी और विघ्न नाशक है लेकिन अपनी चाहत के अनुसार मूर्ति घर लेकर आएंगे तो आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी. गणेशजी की मूर्ति घर लाते समय इन बातो का विशेष ध्यान रखें तो आपकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होगी. इनमें पहला स्थान बैठे हुए गणेशजी की है, जो सबसे शुभ फलदायी माने गए हैं. अगर आप बैठे हुए भगवान गणेशी की मूर्ति घर लाकर पूजा करते हैं तो आपकी घर ना सिर्फ बरकत होती है बल्कि स्थाई धन में भी लाभ होता है. हालांकि खड़े होकर आशीर्वाद देते हैं गणेशजी की प्रतिमा अच्छी मानी गई है. यह सफलता और तरक्की की सूचक मानी जाती है.गणेशजी की मूर्ति घर लाएं तो सबसे पहले ध्यान रखें कि गणेशजी की सूंड बाएं यानी लेफ्ट साइड होनी चाहिए. ऐसी मूर्ति को ही वक्रतुंड माना जाता है. है.गणेशजी की मूर्ति में उनका वाहन चूहा जरूर होना चाहिए, इसके साथ ही गणेशजी के हाथों में एक दंत, अंकुश भी होना चाहिए. गणेशजी के एक हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में होना चाहिए और एक हाथ में मोदक होना चाहिए क्योंकि शास्त्रों में देवी-देवताओं का आह्वान इसी रूप में किया जाता है.अगर आप आराम करते हुए गणेशजी की मूर्ति घर लाते हैं तो इससे घर में सुख और आनंद बढ़ता है. इनकी पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और आपको मानसिक शांति प्राप्त होती है. वहीं सिंदूरी रंग वाले गणेशजी समृद्घि दायक माने गए हैं. सिंदूरी वाले गणेशजी की पूजा ग्रहस्थ और व्यवसायियों को करनी चाहिए.संतान प्राप्ति के लिए घर में बाल गणेश की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करना शुभ माना गया है. इनकी हर रोज पूजा करने से सभी विघ्न दूर होते हैं और संतान की प्राप्ति होती है. वहीं नृत्य करते हुए गणेशजी की मूर्ति लाने से घर में लाने से आनंद और उत्साह के साथ उन्नति भी होती है.गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करने से पहले यह ध्यान रखें कि वहां आसपास उनकी दूसरी कोई मूर्ति ना हो. आमने-सामने मूर्ति होने पर नुकसान हो सकता है. वहीं, गणेशजी की मूर्ति को घर के ब्रह्म स्थान अर्थात केंद्र में स्थापित करना उत्तम माना गया है. साथ ही ध्यान रखें कि गणेशजी की सूंड़ उत्तर दिशा की ओर हो।” इस बार गणेश चतुर्थी पर बहुत ही खास योग बन रहे हैं। इस साल सूर्य, मंगल, गुरु और शनि, ये चारों ग्रह अपनी-अपनी स्वामित्व वाली राशियों में रहेंगे। सूर्य सिंह राशि में, मंगल मेष में, गुरु धनु में और शनि मकर में विराजमान होकर अत्यंत शुभकारी फल देंगे। ऐसा ग्रह योग 126 साल बन रहा है। इस सिलसिले में ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री बता रहे हैं कि 126 साल बाद विशेष योग के साथ मनाई जा रही यह गणेश चतुर्थी बारह राशियों पर किस तरह अपना प्रभाव डालेगा।
मेष
मेष राशि के लोगों के लिए इस बार गणेश चतुर्थी अत्यंत फलदायी है। भगवान गणेश की विशेष कृपा मेष राशि वालों पर बनी रहेगी जिससे उन्हें हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा। इसके साथ ही संतान से सहयोग और पारिवारिक सुख मिलेगा।
वृषभ
इस राशि के लोगों को गणेश जी की पूजा-आराधना करने से शुभ फल मिलेंगे। वृषभ राशि के लोगों को शत्रुओं पर जीत हासिल होगी और विवादों में विजय मिलेगी। गणेश जी की कृपा से कोई अटका हुआ काम अवश्य पूरा होगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा।
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों पर गणेश जी की विशेष कृपा बनी रहेगी जिससे उन्हें घर-समाज में पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही धन लाभ होने के साथ-साथ जिम्मेदारियाँ भी बढ़ेंगी। मिथुन राशि वालों को कोई भी जोखिमपूर्ण निवेश और काम करने से बचना चाहिए।
कर्क
कर्क राशि वालों के लिए इस गणेश चतुर्थी पर विवाह के विशेष योग बन रहे हैं। विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। इसके साथ ही किसी बड़े कार्य में सफलता हासिल होगी और आधुनिक सुख-सुविधाओं का सुख प्राप्त होगा।
सिंह
सिंह राशि वालों के लिए इस साल गणेश चतुर्थी अत्यंत फलदायी है। गणेश जी की कृपा से सभी मनोकामनाएँ पूरी होंगी। इस राशि के लोगों को कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी। विदेश जाने की इच्छा रखने वालों को सफलता मिलेगी।
कन्या
कन्या राशि के लोगों के लिए गणेश चतुर्थी आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। किसी ऐसे कार्य की स्थापना हो सकती है जिससे आय वृद्धि होगी। इसके अलावा किसी खोए हुए धन या नुकसान की पूर्ति हो सकती है। इस राशि के लोगों के लिए यात्रा के योग भी बनेंगे जिससे किसी धार्मिक यात्रा पर जाएंगे।
तुला
पिछले कुछ समय से यह राशि कठिन समय से गुजर रही थी लेकिन गणेश जी की कृपा से अब तुला राशि के लिए अच्छा समय शुरू होने वाला है। इस राशि के लोगों को संतान से सुख मिलेगा और जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि को गणेश जी की पूजा-आराधना से आर्थिक लाभ मिलेंगे। इस राशि के लोगों को जमीन संबंधी लाभ होने की संभावना है। गणेश चतुर्थी के अंतिम दिनों में कोई बड़ा सुखद समाचार प्राप्त होगा।धनु
धनु राशि के लोगों को शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। इस राशि के लिए सुखद समय शुरू होने वाला है। समाज में मान-सम्मान और जीवनसाथी का सहयोग
मकर
मकर राशि के लिए यह समय अच्छा रहेगा। जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएँ प्राप्त होंगी और कीर्ति में वृद्धि होगी। इस राशि के लोगों के लिए सोचे हुए काम पूरे होंगे।
कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा समय है। कोई बड़ा सुखद समाचार मिलेगा और संतान से सुख प्राप्त होगा। यात्रा करते समय सावधान रहने की जरूरत है। यात्रा के समय तकलीफ हो सकती है। धार्मिक कार्य करने का मौका प्राप्त होगा।
मीन
मीन राशि के लोगों पर गणेशजी और लक्ष्मीजी की विशेष कृपा बनी रहेगी। मेहनत से किए काम संपन्न होंगे और लाभ मिलेगा। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत है।
ज्योतिष सेवा केन्द्र मुम्बई
ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री
संपर्क सूत्र
95943 18403 98208 19501

Leave A Reply

Your email address will not be published.