मुझे जनता की सेवा करने से नहीं रोक पायेंगे मुकदमेः ठुकराल
मुझे जनता की सेवा करने से नहीं रोक पायेंगे मुकदमेः ठुकराल
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने जारी बयान में कहा कि किसी भी प्रकार के षडयंत्र एवं मुकद्दमे मुझे अपने क्षेत्र की जनता एवं जरूरत मन्द परिवारों की मदद करने से नहीं रोक पाएंगे । उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते प्रत्येक मोहल्ले , वार्ड आदि में मुझे जाना पड़ता है जनता अपनी समस्याएं बताती है । कोरोना काल में गरीब जनता एवं जरूरत परिवारों ने राशन की माँग की तो उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपनी कोरोना वारियर्स टीम के सहयोग से प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे चयनित और जरूरत मन्द परिवारों को राशन आदि वितरित किया। उसी के निमित्त 31 मई रविवार को भी प्रातः 7 बजे से असहाय, निर्धन, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राशन वितरण किया गया। राशन वितरण प्रकिया सम्पन्न होने के पश्चात वह अपने घर में अन्य कार्यों में व्यस्त थे तभी 9ः15 पर अचानक 100 से अधिक महिलाएं उनके आवास के सामने पहुँची और राशन की माँग करने लगीं उन्होंने उन्हें समझाया कि आपको राशन अब अगले रविवार ही मिल पायेगा परंतु महिलाएं नहीं मानी और जिद पर अड़ गई अपनी मजबूरियां बताने लगी। न चाहकर भी मुझे अपने क्षेत्र आदर्श कालोनी के चैकी इंचार्ज जयप्रकाश को फोन कर एवं शहर कोतवाल कैलाश भट्ट को भी दो बार फोन कर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत करवाया एवं स्थिति को नियंत्रित करने हेतु कहा। इसके पश्चात वह खुद अपनी माता के आवास वैशाली कालोनी चले गये। उनकी अनुपस्थिति में शहर कोतवाल कैलाश भट्ट एवं चैकी इंचार्ज जयप्रकाश ने आकर महिलाओं को समझाया काफी मशक्कत और उनके समझाने के पश्चात महिलाएं वहां से हटी। विधायक ठुकराल ने कहा कि जब उसी समय पुलिस प्रशासन को सारी जानकारी दे दी गई थी तब न जाने क्यों पुलिस प्रशासन ने उनपर मुकद्दमा किया। विधायक ठुकराल ने कहा कि हो सकता है कि पुलिस प्रशासन किसी मजबूरी और दबाव में हो जिस कारण उन्हें मुकद्दमा लिखने को विवश होना पड़ा हो परन्तु उनके मनोबल को तोड़ने के लिए ये मुकद्दमें और षडयंत्र नाकाम साबित होंगे। विधायक ठुकराल ने कहा कि वह पूर्व की भाँति सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपनी करोना वारियर्स टीम के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में गाँव-गाँव जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण का सेवा कार्य जारी रखेंगे। विधायक ठुकराल ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक सरकार द्वारा जारी गाईंडलाइन्स का पालन करें और हर जरूरी सावधानी को अपने जीवन में उतारें।