सादगी के साथ मनाई गयी ईद, घरों पर हुई नमाज

0

सादगी के साथ मनाई गयी ईद, घरों पर हुई नमाज
रूद्रपुर/काशीपुर/गदरपुर/अल्मोड़ा (उद संवाददाता)। ईद उल फितर का पर्व आज मुस्लिम समाज ने सादगी के साथ मनाया। इस दौरान घरों में ईद की नमाज अदा की गयी। मुस्लिम समाज ने कोरोना वायरस के जल्द सफाये और देश में अमन चैन की दुआ की। ईद उल फितर का पर्व आज कोरोना संक्रमण के चलते अलग अंदाज में मनाया गया। पूर्व की तरह इस बार न तो सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी और न ही किसी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी। दूर से ही ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला सुबह से ही जारी रहा। सुबह छह बजे से घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की गयी। इस दौरान अमन चैन की दवा की गयी। काशीपुर- महामारी के तेजी से बढ़ते खतरे के बीच आज यहां ईद उल फितर का त्यौहार सोशल डिस्टेंस को दृष्टिगत करते हुए पूरे अकीदत एहतराम के साथ मनाया गया। ईद की नमाज में मुस्लिम भाइयों ने मुल्क के अमो अमन की दुआ की। इस मौके पर धार्मिक स्थलों के आसपास सौहार्द बनाए रखने को लेकर पुलिस तैनात रही। इस वर्ष कोरोना

वायरस संक्रमण की विश्व भर में कोहराम के कारण ईद का त्यौहार फीका रहा। ईदगाह मस्जिद मदरसों में सन्नाटा पसरा रहा। मुस्लिम भाइयों ने शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखते हुए घरों में ईद उल फितर की नमाज अदा की। ईद की नमाज में मुस्लिम भाइयों ने मुल्क के अमन अमन की दुआ करते हुए कोरोना से निजात पाने की भी दुआ की। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चांद दिखने के बाद से खासकर बच्चों में ईद को लेकर उत्साह देखा गया। हालांकि इस बार लाॅक डाउन के चलते कारोबार व रोजगार प्रभावित होने के कारण त्यौहार काफी फीका रहा। अधिकांश लोगों ने नए कपड़े नहीं बनाए और ना ही ईद की खरीदारी की लेकिन बच्चों ने ईद का त्यौहार हर्षाेल्लास मनाया। ईद उल फितर की नमाज खत्म होने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईद के मुबारक मौके पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम परिवारों में सिवइयों का खास क्रेज रहा। इसके अलावा जरदा पुलाव बिरयानी दही बड़े आदि लजीज पकवान भी बनाए गए। मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में आज लोग ईद की खुशियों में सराबोर नजर आए लेकिन शारीरिक दूरी का भी लोगों में ख्याल देखा गया। उधर महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने ईद-उल-फितर के मौके पर क्षेत्र के सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद पेश की। गदरपुर-लाॅक डाउन 4 के दौरान क्षेत्र भर में ईद उल फितर का त्योहार सादगी के साथ मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। गदरपुर में जामा मस्जिद के शाही इमाम जाने आलम रिजवी द्वारा मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ करते हुए नमाज अदा कराई गई। वही नगर क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया एवं मोबाइल से मैसेज भेज कर ईद की मुबारकबाद दी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद उल फितर का त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए है।निकटवर्ती ग्राम गदरपुरा, मजरा शीला, झगड़पुरी, पत्थरकुई, रामजीवन पुर, मसीत, लंबाखेड़ा, लंगड़ाभोज ,बलखेड़ा, सुखशांतिनगर एवं महतोश में भी ईद उल फितर का त्यौहार सादगी के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने जाकर घरों में ही रहकर नमाज अदा की और कौम के साथ-साथ मुल्क की तरक्की की भी दुआ की। अल्मोड़ा- ईद की नमाज यहां भी लोगों ने अपने घर में अदा की। घरों में रहकर लोगों ने सादगी के साथ ईद मनाई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को ईद गी बधाई दी और अमन चैन की दुआ की। बच्चों ने भी देश के लिए दुआ मांगी और कोरोना महामारी से से देश को बचाने की दुआ की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.