बिना अनुमति चल रहे ई-रिक्शा पकड़े
बिना अनुमति चल रहे ई-रिक्शा पकड़े
गदरपुर। लाॅक डाउन 3 के पहले दिन पुलिस प्रशासन ने बेलगाम होकर दौड़ रहे रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दर्जनों ई-रिक्शाओं को पकड़ा और थाने में ला खड़ा किया। गौरतलब हो कि लोग डाउन थ्री में सार्वजनिक वाहनों के परिचालन पर लगाई गई पाबंदी के बाद बिना अनुमति के चल रहे ई-रिक्शाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षाओं को पकड़ा गया। पुलिस की कई टीमों ने मुख्य बाजार, गुलरभोज रोड, दिनेशपुर मोड़ तिराहा सहित अन्य स्थानों पर चल रहे परीक्षाओं को पकड़ा। ई-रिक्शा के पकड़े जाने से उनके चालकों में हड़कंप मच गया। कई ई रिक्शा चालकों ने थाने पहुंचकर ई-रिक्शा छुड़वाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन 3 में उनको ई रिक्शाओं के संचालन की अनुमति ना होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जिसके चलते वह रोजी रोटी कमाने की गरज से बाजार में आ गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि लाॅक डाउन 3 में सार्वजनिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगी है जिसमें ई रिक्शाओं के संचालन पर भी पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालकों को लाॅक डाउन 3 के नियमों का अनुपालन करना आवश्यक है।