व्हटसअप पर मैसज भेज जबरन फीस मांगने पर स्कूल संचालक पर मुकदमा
व्हटसअप पर मैसज भेज जबरन फीस मांगने पर स्कूल संचालक पर मुकदमा
देहरादून (उद संवाददाता)। राज्य सरकार के सख्त आदेश के बाद भी स्कूल फीस लेने के लिए दबाव बना रहे राजधानी के एक स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दरअसल राजधानी का शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल फीस जमा कराने के लिए लगातार व्हाट्सएप मैसेज भेज कर दबाव बना रहा था। जिसकी लगातार शिकायतें खंड शिक्षा अधिकारी के पास आ रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश पर पटेल नगर थाने में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ जबरन फीस वसूलने का मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि शासन द्वारा स्कूलों से जबरन फैसला न वसूलने का आदेश दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी कई स्कूल दबाव डालकर फीस जमा करवा रहे हैं। शासन के आदेशों की को न मानने पर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कार्रवाई हुई है। हालांकि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन का कहना है कि स्कूल द्वारा कोई दबाव नहीं डाला गया है। एक दो लोगों को ही मैसेज किया गया था जिसके बाद मैसेज भेजने बंद कर दिए गए।