काशीपुर में मदिरा के शौकीनों ने दिखाया अनुशासन
काशीपुर में मदिरा के शौकीनों ने दिखाया अनुशासन
काशीपुर(उद संवाददाता)। देसी विदेशी मदिरा की दुकानें खुली देख इसके शौकीनों की आंखों में अजब सी चमक देखी गई। उत्साह से लबरेज शौकीनों ने लंबे समय बाद लाॅक डाउन में वाइन शाॅप खुली देख नियम कायदों का पूरी तरह अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर शराब की खरीदारी की। शराब के शौकीन इस बात को लेकर अब भी असमंजस में हैं कि भविष्य में दुकानें यथावत खुली रहेंगी अथवा संक्रमण के खतरे के मद्देनजर उन्हें फिर से बंद किया जाएगा। हालांकि सुबह के अखबारों में वाइन शाॅप को बंद रखने की खबर प्रकाशित देख शराब के शौकीन कुछ देर के लिए मायूस हुए लेकिन 10 बजे जैसे ही वाइन शाॅप के शटर उठे उनके चेहरे खिल उठे। इस बीच हेयर ड्रेसर व ब्यूटी पार्लर बंद रहे। इससे रविवार की देर रात तक जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट ने क्षेत्र की सभी 36 देशी व व विदेशी मदिरा की दुकानों के स्टाक चेक किए, आलू फार्म स्थित अंग्रेजी वाइन की दुकान पर लेखा-जोखा रजिस्टर नदारद मिला। इसी तरह रामनगर रोड स्थित स्टेडियम के समीप अंग्रेजी वाइन की दुकान पर 21 मार्च की बिक्री का रजिस्टर में कोई लेखा-जोखा नहीं मिला। देर रात तक चली कार्यवाही में अधिकांश दुकानों में अनियमितताएं पाई गई।