सीएम के खिलाफ नारेबाजी, कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

0

18 से 45 उम्र तक के लोगो को वैक्सीनेशन के लिए धक्के खाने पड़ रहे : तिलकराज बेहड़
रुद्रपुर। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ व महानगर/ ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रथम बार रुद्रपुर आगमन पर जिले में बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यस्था व भाजपा नेताओं के घर पर लगाये जा रहे वैक्सीनेशन मामले एवं व्यापारी की सम्सस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री का विरोध किया। सीएम को काले झण्डे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते में गिरफ्तार कर लिया। सीएम के विरोध के लिए आज तमाम कांग्रेसी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के निवास पर एकत्र हुए। यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम को ज्ञापन देने के लिये नैनीताल रोड की ओर रवाना हुए तभी रिंग रोड पर पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें सरकारी वाहन में बैठाकर गदरपुर तहसील ले गयी। विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा कि कोरोना महामरी में विगत 2 माह में उधम सिंह नगर व पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओ का बुरा हाल रहा है। उधम सिंह नगर में लोगो को अस्पताल में बेड, आक्सीजन के लिए दर-दर भटकना पड़ा। आज भी इतने टाइम बाद भी पूर्ण रूप से वैक्सीन नही मिल पा रही लोगो को जोकि बहुत ही दुःख की बात है। कोरोना में जनता को स्वास्थ्य सुविधा देने में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है।महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा की 18 से 45 उम्र तक के लोगो को वच्सिं लगवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं जबकि भाजपा के नेता व उनके रिश्तेदार घर पर बैठ कर वैक्सीन लगवा रहा हैं और आम जनता का हक मार रहे हैं।व्यापारी वर्ग आज भाजपा सरकार की कोरोना नीतियों से पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, प्रदेश का व्यापारी आज सड़कों पर आ चुका है लेकिन सरकार की तरफ से व्यापारियों के लिए कोई राहत पैकेज का ऐलान नही किया है जिससे यह प्रतीत होता है कि यह सरकार छोटे व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्षा श्रीमती मीना शर्मा, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे, नगर महामंत्री राजीव कामरा, पार्षद मोहनखेड़ा सचिन मुंजाल, नगर निगम में विपक्ष के नेता मोनू निषाद, युवा कांग्रेसी नेता सौरव बेहड़, राघव सिंह,पार्षद राजेश कुमार, मोहन भारद्वाज,सुरेश गौरी ,हरीश जोशी, ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेश पंत, एनएस यूआई के अध्यक्ष चेतन भट्ट ,बाबू खान, अबरार अहमद, पूर्व सभासद इंदरजीत सिंह, अनिल शर्मा, संजीव रस्तोगी, परवेज कुरैशी, सरोज रानी, किशोर कुमार, अमन जोहरी, देबू कोहली, रोहित, धीरू कोहली, राकेश यादव, नितिन कुमार, सोनू चैहान, सुमित राय, शिशुपाल सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, समप्रीत ग्रोवर, मोनिका ढाली, सतबीर सिंह, फैजराज खान, आनंद शर्मा, आशित बाला, अमित बिष्ट, शिवम हरजीत सिंह, चंद्रशेखर डब्लू, उमा सरकार, बीना बनिक ,जयदेव मदक आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.