तहबाजारी वसूलने का किया विरोध
तहबाजारी वसूलने का किया विरोध
काशीपुर(उद संवाददाता)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर लाॅकडाउन में रोड पटरी किनारे ठेला व फड़ लगाने वालों से तहबाजारी वसूल किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि समय रहते यदि निगम द्वारा की जा रही वसूली पर अंकुश नहीं लगा तो गरीब कारोबारियों के परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र आर्य को शिकायती पत्र सौंपा। दिए शिकायती पत्र में व्यापारियों ने बताया कि जारी लाॅक डाउन के बीच रोड पटरी किनारे ठेलों व फड़ांे से ठेकेदार द्वारा तहबाजारी वसूल की जा रही है जो सर्वथा गलत है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि तालाबंदी में ठेलों से इतनी आमदनी नहीं हो रही है की मझोले कारोबारी तहबाजारी दे सकें इसलिए समय रहते इस पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, महिला उपाध्यक्ष गरिमा शर्मा, अमन बाली, नवीन चावला, संतोष देवी, नितिन अरोरा व शोभित अग्रवाल आदि थे।