पुलिस का अपराधियों पर कोई अंकुश नहींः बेहड़
पुलिस का अपराधियों पर कोई अंकुश नहींः बेहड़
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि वह जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर अत्यधिक चिंतित व व्यथित है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अधिकारियों पर राज्य सरकार का कोई अंकुश नहीं है ठीक उसी तरह पुलिस का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। बेखौफ अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि एक के बाद एक गोलीकांड से अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। फेहरिस्त लम्बी है जिसमें किच्छा गोलीकांड, भदईपुरा( पहाड़गंज) गोलीकांड, गदरपुर के खानपुर लिंक मार्ग बैरियर गोलीकांड, सितारगंज गोलीकांड, कीरतपुर गोलीकांड, मलसा गिरधरपुर गोलीकांड प्रमुख हैं। लगता है कि अपराधियों को पुलिस व कानून का कोई डर ही नहीं रह गया है। शायद उधम सिंह नगर की पुलिस की अक्षमता से अपराधी भी वाकिफ हो चले हैं। वहीं चोरियों में भी इजाफा हुआ है। शहर की अनेक मोबाइल दुकानों पर सेंधमारी हो चुकी है, मगर स्थानीय पुलिस के हाथ खाली हैं। कभी चोरी गए फोन पाकिस्तान तो कभी बांग्लादेश में चलना बताकर पुलिस अपना पल्ला झाड़ लेती है। बमुश्किल अपना घर चलाने वाले व्यापारी चोरियों से आर्थिक रूप से टूट चुके हैं, इसकी चिंता किसी को नहीं है। श्री बेहड़ ने कहा कि जनपद भर के पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल साबित होने के साथ वह अपराधियों की धरपकड़ में भी नाकामयाब साबित हुए हैं। ऐसे में पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लाजिमी हैं। पुलिस के अधिकारी कानून के रक्षक बनने की जगह पंचायती बन चुके हैं। हर मामले में पंचायत करने की प्रवृत्ति जन्म ले चुकी है। श्री बेहड़ ने कहा की उधम सिंह में पिछले काफी समय से अपराध रोकने के लिए एसपी क्राइम की पोस्टिंग चली आ रही है परन्तु अपराध रोकने में पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है । जबसे एसपी क्राइम की पोस्टिंग हुई है आजतक कोई भी खुलासा क्राइम पुलिस नहीं कर पाई है ।पूर्व में भी कई बार इनकी कार्यशैली पर कई बार प्रश्न चिन्ह लग चुके हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि यदि पुलिस विभाग ने अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी तो वह ध्यान रखें कि इस सरकार में न सही तो अगली सरकार में उन्हें कड़े सवालों और कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।