बीज वितरण में अनियमितता से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

0

बीज वितरण में अनियमितता से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
गदरपुर। कृषि रक्षा इकाई के किसान केंद्र में आए धान के बीज को बिना खतौनी और आधार कार्ड के वितरण किए जाने से नाराज किसानों ने केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी से मुलाकात कर बीज वितरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम पंचायत लखनऊ के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह एवं ग्राम पंचायत सरदार नगर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंदर खेड़ा के नेतृत्व में तमाम किसानों ने कृषि रक्षा इकाई के किसान केंद्र के बाहर खड़े होकर धान के बीज वितरण में बरती गई अनियमितता एवं मनमर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रविंद्र सिंह का कहना था कि किसान केंद्र में बिना खतौनी और आधार कार्ड के धान का बीज वितरित किया गया है। किसान केंद्र पर कई किसान धान का बीज लेने पहुंचे तो उनको खाली लौटना पड़ा। उनका कहना था कि धान के बीज पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का भी प्रावधान है लेकिन किसान केंद्र पर उनको 20 रुपये प्रति किलो की दर से बीज उपलब्ध कराने की बात कही गई। शुक्रवार को कई किसान बीज लेने के लिए किसान केंद्र पर पहुंचे तो वहां ताला लगा नजर आया। फोन से जानकारी लेने पर केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि बीज का वितरण हो चुका है जिससे नाराज किसानों ने केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया और नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी पीडी जोशी से कार्यालय में मुलाकात की। प्रदर्शन में हरि प्रकाश खेड़ा, किशनलाल गाबा, धर्मेंद्र कंबोज, गुरशरण सिंह, कुंवर सिंह, कृष्ण कुमार एवं रोशन लाल आदि किसान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.