कल खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

0

चमोली। पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत आज भगवान की उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई। कपाट 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में विधि विधान से ग्रीष्मकाल के लिए खुलेंगे। गोपीनाथ मंदिर परिसर में आज पुजारी आचार्य वेद प्रकाश भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह मूर्ति का अभिषेक और वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भगवान रुद्रनाथ को नौ-नाज नया अनाज अर्पित कर पूजा-अर्चना कर कुशलता की मनौतियां मांगी। पंच केदारों में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट इस साल आगामी 18 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। अब श्रद्धालु आगामी छह महीनों तक भगवान शिव के मुख के दर्शन कर पाएंगे। गुरुवार को आर्मी बैंड की धुन के साथ बाबा रुद्रनाथ की डोली पूरे विधि-विधान से गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर से अपने धाम चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के लिए रवाना हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.