सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारीः देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे,देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा में उत्तीण छात्र छात्राओं को दी शुभकामनायें
नई दिल्ली/ देहरादून(उद संवाददाता)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 की 10वीं एवं 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.98 फीसदी और 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.60 फीसदी रहा है। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीएसई परीक्षा में उत्तीण छात्र छात्राओं को शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। आप इसी प्रकार परिश्रम और लगन के साथ सफलता के पथ पर अग्रसर रहें। अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी पुनः मेहनत कर सफलता को अर्जित कर सकते हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। जबकि 10वीं क्लास का रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा है। 12 वीं की परीक्षा में रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं। अनुष्का ने हाईस्कूल में भी 99.4 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया था। 10वी कक्षा में मुजफ्रफरनगर की रितिका चौधरी ने 600 में से 590 अंक हासिल कर टॉपर्स में जगह बनाई है। रितिका आगे चलकर आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती है। 10वीं कक्षा के नतीजों में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75 दर्ज किया गया है। इसके अलावा लड़कों का पास प्रतिशत 92.71 फीसदी दर्ज किया गया है। 10वीं कक्षा के परिणामों में इस वर्ष नवोदय विद्यालयों एवं केंद्रीय विद्यालयों में का रिजल्ट 99.09 रहा है। सीबीएसई बोर्ड से दसवीं और 12वीं में करीब 39 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 2186940 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं के लिए और 1696770 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। पूर्व में बोर्ड द्वारा दोनों परीक्षाफल की घोषणा 20 मई 2024 के बाद किये जाने का ऐलान किया था लेकिन इस बीच बोर्ड ने पूर्व घोषित तिथि से पहले ही नतीजे आज यानी सोमवार 13 मई को ही घोषित कर दिए। 12वीं में देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्रफरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन कई अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी दूसरी बार बोर्ड परीक्षा दी है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है।
एमेनिटी की अनुष्का ने हाईस्कूल के बाद इंटर में भी लहराया परचम

रूद्रपुर । सीबीएसई बोर्ड ने आजे 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर राज्य में दूसरा स्थन प्रप्त कर देवभूमि का नाम रोशन किया है। अनुष्का प्रीतम विद्यालय की कॉमर्स की छात्रा हैं। वहीं रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं। अनुष्का ने हाईस्कूल में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर स्टेट में दूसरा स्थान हासिल किया था। अनुष्का के पिता अंजनी कुमार स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में डॉक्टर हैं और दादा सि(ेश्वर प्रसाद भी डॉक्टर रहे हैं। अनुष्का ने बताया कि वह रोजाना 14 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी। अनुष्का की इस सफलता पर विद्यालय व उसके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। विद्यालय प्रबंधन व समस्त स्टॉफ ने अनुष्का की इस सफलता पर उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.