उधमसिंहनगर जिले में उच्च न्यायालय को स्थापित करने के लिए युवा वकील अभियान चलाएंगे

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। उधमसिंहनगर जिले में उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हटा कर किसी सुविधाजनक स्थान पर स्थापित करने के लिए युवा वकीलों ने कमर कस ली है और इस बारे में पूरे उधमसिंहनगर जिले में युवा वकील लोगो को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाएंगे और इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए समाज के हर वर्ग का समर्थन जुटाया जाएगा युवा अधिवक्ता के प्रवक्ता एडवोकेट कमल चिलाना ने कहा कि यहां के वकील जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल के वकील इलाहाबाद, दिल्ली तथा लखनऊ से भी अत्यंत महँगे हैं। नैनीताल आना-जाना,वँहा पर ठहरना खाना-पीना इतना महंगा है कि नैनीताल जा कर वादकारी फुटपाथ पर भूखे पेट सोता है। बार के निवर्तमान कोषाध्यक्ष अजय यादव ने कहा है कि अब स्थिति बर्दाश्त के बाहर हो गयी है नैनीताल में न्याय से ज्यादा अन्याय मिलता है। नवनिर्वाचित पुस्तकालयाध्यक्ष गौरव मिडडा ने कहा कि युवा वकील अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे और जनता को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली कूच का कार्यक्रम भी बना सकते हैं। युवा महिला अधिवक्ता सुरभि आहूजा, मीरा चौहान, प्रियंका चिलाना तथा प्रियंका शर्मा ने कहा कि नैनीताल जैसी दुरूह जगह पर हाई कोर्ट होने से युवा महिलाओं वकीलों के लिए वकालत में आगे बढ़ने के तमाम रास्ते बंद हो चुके हैं। हम संघर्ष में अपने भाईयों के साथ हैं और कंधे से कंधा मिलाकर उच्च न्यायालय को रूद्रपुर स्थापित करवाएंगी। वरिष्ठ अधिवत्तफा संजीव फौगाट ने युवा वकीलों का आहवान किया कि वे संघर्ष को अंतिम पायदान तक पहुंचाएंगे ऐसा मुझे विश्वास है और हम जीत अवश्य हासिल करेंगे। बार के पूर्व अध्यक्ष लोकतन्त्र सेनानी सुभाष चन्द्र छाबड़ा ने कहा कि हमे अपने अंदर छुपे हुए उन वकीलों को बेनकाब करना है जो जनता की माँग को पूरा नहीं होने दे रहे और अपने प्रभाव का इस्तेमाल केवल अपने व्यक्तगत हितों के लिए कर रहें हैं। बैठक में युवा अधिवक्ता राहुल , गुरुबज सिंह नारँग, सुरेन्द्र नरूला, जुगल गोस्वामी, हितेश छाबड़ा , सुगम गगनेजा, होमी कुरैशी, सौमिल घीक, रवि अरोरा, अखलाक मलिक, घनश्याम जोशी समेत तमाम वकील मौजूद थे। युवा अधिवक्ताओं को पूर्व शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र चौधरी, सुरेंद्र गिरधर समेत तमाम वरिष्ठ वकीलों ने सफलता के लिए शुभकामनायेँ दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.