केमिकल फैक्ट्री में प्रेशर टैंक फटने से किच्छा के दो युवकों की मौत, मृतकों के शव आज रात तक किच्छा लाये जायेंगे
किच्छा(उद संवाददाता)। गुजरात के बड़ौदरा में काम करने गए किच्छा के दो युवकों की केमिकल फैक्ट्री में टैंक पटने से मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। दोनों मृतकों के शव आज रात तक किच्छा लाये जाने की संभावना है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बडोदरा की फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड के श्रमिकों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने मुतकों के शव उनके निवास पहुंचाने के लिए उच्चाध्किारियों के दिया निर्देश दिये हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा बंडिया निवासी 8 युवकों को ठेकेदार के माध्यम से गुजरात के बडोदरा स्थित ईपैक केमिकल फैक्ट्री में लग रहे नए प्लांट में काम करने के लिए ले जाया गया था। बताया गया है कि वहां पर पैक्ट्री में पानी के प्रेशर टैंक की मरम्मत का काम चल रहा था जिसमें पानी भरा जा रहा था। इसी दौरान अचानक टैंक पट गया और उसके आस पास काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। घायल मजदूरों को वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर किच्छा के दो युवकों सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के साथी किच्छा निवासी श्रमिक अजीत ने पोन पर जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग किच्छा के ही ठेकेदार के साथ गुजरात के बड़ौदा स्थित ई पैक केमिकल पैक्ट्री में काम करने हेतु गए हुए थे जिसमें पानी के प्रेशर टैंक का काम चल रहा था जिसमें पानी भरा जा रहा था। अजीत ने बताया कि टैंक में अधिक प्रेशर बन जाने के कारण टैंक पट गया और उसके आस पास काम कर रहे मजदूर चपेट में आ गए। अजीत ने बताया कि इस हादसे में किच्छा निवासी 26 वर्षीय सूरज तथा 27 वर्षीय विशाल कुमार उर्प बंटी की मौके पर ही हादसे में मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों को मुंबई एयरपोर्ट से लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने श्रमिकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद मुंबई एयरपोर्ट से देहरादून के लिए टिकट करवा दिया लेकिन किसी भी प्रकार की अन्य सहायता नहीं दी है। वे लोग मुंबई एयरपोर्ट पर ही मौजूद है। श्रमिक का कहना है कि जो ठेकेदार उन्हें पैक्ट्री में काम करने के लिए ले गया था वह भी पोन नहीं उठा रहा है जिस वजह से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अजीत ने बताया कि पैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा उनका एयर टिकट देहरादून का बना दिया है जिस वजह से उन्हें और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक अजीत अपने साथी तथा मृतकों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर ही मौजूद था। अजीत ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा उन्हें लगातार गुमराह किया गया है। यहां तक कि जो मोबाइल नंबर दिए गए हैं वह भी गलत है। कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनके पास नही आया है। दुर्घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पत्रकार सुनील कुमार एवं वेद प्रकाश ने श्रमिकों की मदद करने के लिए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से फोन पर वार्ता कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद करने की गुहार लगाई। श्रमिक अजीत सिंह ने बताया है कि शाम 3 बजे मुंबई एयरपोर्ट से मृतकों को देहरादून लाया जाएगा तथा उसके उपरांत की किच्छा उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सचिव रंजीत सिंह को घायल श्रमिकों और मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंप दी है।