बागेश्वर में लगे भूकंप के झटके ,घरों से बाहर दौड़े लोग, तीन दिन बाद बिजली आपूर्ति बहाल
बागेश्वर। उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर दौड़े। बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। शनिवार दोपहर सवा बाहर बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के कारण लोग अपने घरों से बाहर दौड़े और लोगों नें दहशत का माहौल है। बागेश्वर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। लोगों का कहना है कि कुछ सेकेंड के लिए दुकानें और घर हिलते हुए महसूस हुए। जिस कारण लोग दुकानों और घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर के कपकोट तहसील क्षेत्र में तीन दिन बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई है। लगातार दूसरी रात क्षेत्र के 70 से अधिक गांवों की बिजली गुल रहने से 30,000 से अधिक आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार की शाम को बारिश के दौरान बिजली के तार टूटने और लाइन में पेड़ गिरने से तहसील क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे क्षेत्र में बिजली बहाल हुई, लेकिन दो घंटे बाद ही फिर बत्ती गुल हो गई। पूरी रात क्षेत्र में बिजली नहीं आई और शुक्रवार को सुबह तक भी लोग बिजली बहाल होने का इंतजार करते रहे।