पौड़ी में छात्र-छात्राओं के हॉस्टल तक पहुंची जंगल की आग,डीएम ने लिया नुकसान का जायजा

0

पौड़ी । जंगल की आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को पौड़ी मुख्यालय के पास के जंगलों में लगी आग खेल विभाग के हॉस्टल तक पहुंच गई। आग के कारण हॉस्टल के एक कमरे में रखा सारा सामान और दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग के हॉस्टल तक पहुंचने पर वहां रह रहे छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। पौड़ी में जंगल की आग खेल विभाग के हॉस्टल तक पहुंच गई और आग की चपेट में आने से हॉस्टल का एक कमरा और कमरे में रखी खेल सामग्री व दस्तावेज आग में जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारण छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने यहां से भागकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पौड़ी में खेल विभाग हॉस्टल में आग लगने की सूचना पर डीएम डॉ. आशीष चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। डीएम पौड़ी ने आग से जंगलों की सुरक्षा के लिए एक हफ्ते तक कूड़ा और पराली जलाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही उन्होंने नुकसान का मुआवजा देने की बात कही है।

आग लगाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगा मुकदमा
आपको बता दें कि जंगलों में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं है। आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी अभिनव कुमार के मुताबिक पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है जो लोग वनाग्नि की घटनाओं में लिप्त है पाए जाएंगे। ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उनकी संपत्ति की भी कुर्की की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.