सैक्स स्कैंडल कांड में फंसे प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिलाओं ने निकाला मशाल जुलूस

0

देहरादून/हल्द्वानी/नैनीताल। देहरादून में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने जुलूस निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लाम्बा के आहवान पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की साथियों के साथ भाजपा के सहयोगी और भगौड़े यौन दुराचारी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने तथा पीएम मोदी की चुप्पी तोड़ने की मांग की मुहिम, राजधानी दिल्ली से शुरू होकर उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है और अब पूरे देश में, इसी तरह आधी आबादी यानी महिलाएं सड़कों पर निकलकर पीएम मोदी की चुप्पी तोड़ने और प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी के लिए मांग करेंगी। इस दौरान आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, चन्द्रकला नेगी, निधि नेगी, पुष्पा पंवार, अनिता दास, अनुराधा तिवारी, उर्मिला थापा, पूनम सिंह, सुशील शर्मा, मनकला, सर्वेशवरी, संध्या थापा, पुष्पा रावत, सज्जन दास, नीलम दास, लक्ष्मी, आरती, बेबी, फुलदेई, नीता देवी, हीरा देवी, रमा देवी, शकुन्तला शर्मा, अनीता कोली, सुनीता देवी आदि मौजूद रही। हल्द्वानीः महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मधु सांगुड़ी के नेतृत्व में रविवार को सैक्स स्कैंडल कांड में फंसे पूर्व पीएम एनडी दवीागैड़ा के पोते एवं भाजपा सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ कालाढूंगी चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने प्रज्ज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग की। मधु सांगुड़ी ने कहा कि ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा होनी चाहिए। इस दौरान राधा आर्या, भागीरथी देवी, मीमांशा आर्या, शशि वर्मा, नीलू नेगी, पुष्पा तिवारी, लता पांडे और मोनिका सती आदि रहीं। वहीं नैनीताल के तल्लीताल स्थित गांधी मूर्ति के समीप महिला कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने कहा कि घटना के एक सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस मौके पर डॉ. भावना भट्ट, डॉ. सरस्वती खेतवाल, आशा भट्ट, सावित्री सनवाल, धनी दुम्का, कमला फर्त्याल और गीता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.