बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली नौ मई को पहुंचेगी केदारनाथ धाम

0

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में हुई बाबा भैरवनाथ की पूजा,जयकारों के साथ केदारनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान
रुद्रप्रयाग। श्री पंचकेदार शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में केदारपुरी के रक्षक बाबा भैरवनाथ की पूजा के साथ केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना किया। भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने आज सोमवार को अपने हिमालय स्थित केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। सोमवार सुबह पूजा अर्चना के बाद डोली को मंदिर के गर्भ गृह से बाहर सभा मंडप में विराजमान किया गया। जिसमें हक हकूकधारियों की ओर से भगवान की चल उत्सवह विग्रह डोली का श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंदिर की तीन परिक्रमा कर डोली ने अपने अगले गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। सोमवार को डोली गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में रात्रित विश्राम करेगी। इस बार छह मई को फाटा, सात को गुप्तकाशी और नौ  मई को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। ओंकारेश्वर मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। धाम के कपाट 10 मई को खोले जाने हैं। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बाबा भैरवनाथ की पूजा रविवार शाम सात बजे शुरू हुई। इस दौरान ओंकारेश्वर धाम बाबा भैरवनाथ के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।  मंदिर समिति के अधिकारी ने बताया कि डोली यात्रा का पहला पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी है। सात मई को डोली यात्रा फाटा,आठ मई को गौरीकुंड और नौ मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई को सुबह सात बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.