एनएच घोटालाः एसआईटी ने वकीलों से की पूछताछ

0

रुद्रपुर।एनएच 74 भूमि मुआवजा घोटाले में आज एसआईटी ने एनएचएआई के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं से भी पूछताछ की ताकि साक्ष्य जुटाये जा सकें। भूमि मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के सामने यह तथ्य आये थे कि एनएचएआई अधिकारियों ने गलत तरीके से करोड़ों रूपए का मुआवजा किसानों को बांटा था। इनमें कुछ मामले बैक डेट में 143 के और कुछ मामले ऐसे थे जिनमें सरकारी भूमि को निजी दर्शाकर उस पर मुआवजा दिया गया था। काशीपुर और किच्छा तहसील में ऐसे मामले सामने आये थे। तमाम मामलों में एनएचएआई ने करीब 213 करोड़ का मुआवजा वितरण की अनियमितता मिलने पर बीते माह एसआईटी ने तीन तत्कालीन पीडी और एक एपीडी के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी थी। गत दिवस भी भूमि अधिग्रहण के मामले में पीडी अशोक कुमार से पूछताछ की गयी। आज एसआईटी ने एनएचएआई के अधिवक्ताओं और सरकारी वकीलों से भी पूछताछ की है। इसदौरान साक्ष्य मिलने पर उसकी रिपोर्ट अग्रिम प्रेषित की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.