पुलिस चौकी में घुसी अनियंत्रित बस,कई यात्रियों सहित चौकी में तैनात होमगार्ड घायल

0

देहरादून/मंगलौर (उद संवाददाता)। दिल्ली से आ रही बस नारसन बार्डर पर अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी में जा घुसी हादसे में कई यात्रियों सहित चौकी में तैनात होमगार्ड भी घायल हो गया। घटना से चौकी मलवे के ढेर में तब्दील हो गयी। जानकारी के मुताबिक नारसन बॉर्डर पर शनिवार तड़के चार बजे दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस पुलिस चौकी में घुसकर पलट गयी। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चौकी के परखच्चे उड़ गए, और पूरी चोकी मलवे के ढेर में तब्दी हो गयी। घटना के वक्त चौकी में होमगार्ड नरेश मौजूद थे। मलवे में दबकर वह बुरी तरह घायल हो गये। आसपास के लोगों और रहागीरों ने होमगार्ड को मलबे से निकाला, फिर बस की छत पर लगे वेंटीलेशन व आगे और पीछे टूटे हुए शीशों के रास्ते से सवारियों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। हादसे में वैभव पुत्र राजीव निवासी नोएडा, आशु पुत्र सतपाल हरियाणा रोहतक, पंकज कुमार पुत्र महेश निवासी सिंध्या नगर चंडीगढ़, निशा पुत्री विजय सिंह निवासी गुरुग्राम, निश्चय पुत्र मुक्तलाल गुप्ता, मोदीनगर घायल हो गये जबकि कुछ अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं। हादसे के बाद से बस का ड्राइवर व परिचालक मौके से फरार हो गए। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। जानकारी मिलने पर मंगलौर कोतवाली में तैनात एसएसआई धर्मेंद्र राठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु कराया। एसएसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बस चौकी को टक्कर मारते हुए हाईवे पर पलट गई है मौके पर पहुंच कर बस को क्रेन के द्वारा साइड में कर दिया गया है वहीं उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया है। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.