चूनाखाल के पास वाहन गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत
मसूरी घूमने आये थे चार युवक और दो युवतियां, वापस लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में आये दिन सड़क हादसों से कोहराम मचा हुआ है। मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । हादसे में चार युवकों और एक युवती की मौत हो गयी। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है उसे दून अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह करीब पांच बजे चूनाखाल झाड़ी पानी मार्ग पर कमल कॉटेज के समीप हुआ। फोर्ड कार अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे सड़क पर उल्टा होकर गिर गयी। कार में चार युवक और दो युवतियां सवार थी। सूचना पर मसूरी पुलिस फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो युवतियों और एक युवक को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया। जहां एक युवक और एक युवती ने दम तोड़ दिया। गंभीर घायल एक युवती को दून अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे और मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूना खाने के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। देहरादून एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान दिग्नश प्रताप सिंह, छात्र आईएमएस, अमन राणा, छात्र आईएमएस सेलाकुई, आशुतोष तिवारी, आईएमएस पासआउट, हरद्यांश चंद्र, डीआईटी और तनु रावत, आईएमएस के रूप में हुई है। जबकि घायल मेरठ निवासी नैंसी की हालत चिंताजनक बनी हुयी है।