उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने फिर किया कमाल: 10वी में 100% अंक प्राप्त कर गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत और इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया एवं हल्द्वानी की कंचन जोशी ने किया टॉप
सीएम धामी ने टॉपर छात्र- छात्राओं को दी बधाई,अभिभावकों को भी दी सलाह
रामनगर(उद संवाददाता)। आज उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। जिसमे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही छात्राओ ने फिर बाजी मारी है। 10वी कक्षा में जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में अपना नाम दर्ज किया। वहीं इंटरमीडिएट में प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया एवं हल्द्वानी की कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना नाम दर्ज किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिकहस में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। हाई स्कूल में परीक्षा फल 89.14 रहा इसमें बालकों का उतर प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तर प्रतिशत 92.54 रहा। हाई स्कूल में प्रियांशी रावत गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा ने 500 से 500 अंक प्राप्त कर 100% अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त विशेषता सूची में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर शिवम मलेथा रहे जो जनतीेे रुद्रप्रयाग ने 500 में से 498 अंक प्राप्त काल कुल 93.7% अंक प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर आयुष गढ़वाल ने 495 में से 500 अंक प्राप्त कर 93» अंक प्राप्त किया। कक्षा 12वी में प्रथम स्थान पर 12 वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया है। उत्तराखंड बोर्ड का आज 10वी और 12 वी का परीक्षापरिणाम उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की उपस्थिति में जारी किया गया। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा है। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल हुए है। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है। प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वाेच्च स्थान हासिल किया है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 रही है और कुल 9.42 प्रतिशत स्कोर रहा। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 रही और कुल 27.68 प्रतिशत स्कोर रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 है और कुल 39.43 प्रतिशत स्कोर है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 है। जिनका स्कोर 12.58 प्रतिशत है। बता दें कि इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी। जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें 10 वीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था।
सीएम धामी ने कहा: यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हो गए हैं। जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्र प्रियांशी रावत और 12 वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत रहा। वहीं इंटर का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा। सीएम धामी ने परिकहस में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। सीएम धामी ने कहा कि यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी ने परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्र- छात्राओं को निराश न होने की सलाह दी है।सीएम धामी ने कहा अनुत्तीर्ण हुए छात्र- छात्राओं के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह ने परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत से फोन पर बात कर बधाई दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सभी बेटियों को बहुत बहुत बधाई।
इंटरमीडिएट के टॉप 20 छात्र छात्रायें
1-पियूष खोलिया, विइंका, अल्मोड़ा, 97.60 प्रतिशत
2- कंचन जोशी, एसवीएमइंका, हल्द्वानी, 97.60 प्रतिशत
3- अंशुल नेगी, एपीआईसी, रूद्रप्रयाग, 97 प्रतिशत
4- हरीश चन्द्र बिजीवान, एसवीएमआईसी, )षिकेश, 96 प्रतिशत
5- आयुश अवस्थी, गो.ग.द.सविमं, उत्तरकाशी, 96 प्रतिशत
6- अभय उपाध्याय, खोविइंका, बागेश्वर, 95.80 प्रतिशत
7- सोनाली यादव, तुराएसवीएमआईसी, काशीपुर, 95.60 प्रतिशत
8- अभिषेक, लता बाबा इंका, शिशोंन, 95.40 प्रतिशत
9- साक्षी, सधकइंका, रूद्रपुर, 95.20 प्रतिशत
10- नितिन पोखरियाल, लाओज्ञागइंका, लालढ़ांग, 95 प्रतिशत
11- दिव्यांशी उपाध्याय, एसवीएमआईसी, )षिकेश, 95 प्रतिशत
12- अंशिका नेगी, एपीआईसी, रूद्रप्रयाग, 95 प्रतिशत
13- जलज सिंह बिष्ट, विइंका, रानीधारा, 95 प्रहतिशत
14- आयुष भट्ट, चिएसीसेस्कू, हल्दूचौड़, 95 प्रतिशत
15- सुमनजीत कौर, श्रीगुनागइंका, रूद्रपुर, 95 प्रतिशत
16- आनन्द चन्द नौटियाल, सविइंका, मायापुर, 94.80 प्रतिशत
17- ऋषभ सिंह, जीआईसी, चोपटा, रूद्रप्रयाग, 94.80 प्रतिशत
18- रोहित, एपीआइसी, रूद्रप्रयाग, 94.80 प्रतिशत
19- जकिया, आरएनआईइंका, भगवानपुर, 94.60 प्रतिशत
20- सिमरन कौर रैना, गइंका, देहरादून, 94.60 प्रतिशत
10वीं के टॉप 20 छात्र छात्रायें
1- प्रियांशी रावत, जेबीएस राइका, गंगोली हाट, 100 प्रतिशत
2- शिवम मलेथा, जनता हासेस्कूल, मनीपुर , चाका, 99.60 प्रतिशत
3- आयुश, एसवीएमआईसी, श्रीकोट,गंगानली पुरी, 99 प्रतिशत
4- पूर्वांशी ध्यानी, जीएमआईसी, धूमाकोट, 98.80 प्रतिशत
5- अर्चित डोंडियाल, जेएसएनएसएनएम, गैरसेण, 98.60 प्रतिशत
6- निशा आर्य, वीएमआइसी, अल्मोड़ा, 98.40 प्रतिशत
7- शुभम उपाध्याय, पीपीएसवीएमआइसी, नानकमता, 98.40
8- सिद्धर्थ राणा, हिइंका, बरकोट, 98.20 प्रतिशत,
9- मयंक पुरोहित, एसवीएमएचएसएस, श्रीनगर, 98.20 प्रतिशत
10- रजत मारकूना, हिइंका, चौकोरी, 98.20 प्रतिशत
11- दीक्षा पंत, एसवीएमइंका, हल्द्वानी, 98.20 प्रतिशत
12- अनुराग असवाल, न्यूसुग्राइंका, बरकोट, 98 प्रतिशत
13- रीतिका रावत, लबाइंका, शिशोंन, 98 प्रतिशत
14- कार्तिक भट्ट, आर्मी स्कूल, धारचूला, 98 प्रतिशत
15- अंजू बिष्ट, वीएमएचएसएस, रानीखेत, 98 प्रतिशत
16- यूसुफ सिद्दीकी, सविमंइंका, रानीपुर, 97.80 प्रतिशत
17- अभिषेक आदर्श, रिशएसवीएमआइसी, जानकीनगर, 97.80 प्रतिशत
18- अंकिता बिष्ट, एसवीएमइंका, हल्द्वानी, 97.80 प्रतिशत
19- शुभम सिंह पंवार, एसबीबीबीवीएस, जगधार, 97.60 प्रतिशत
20- गीतिका पंत, सशिमंइंका, बागेश्वर, 97.60 प्रतिशत