वन विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी: आबादी वाले इलाकों तक पहुंचने लगी जंगल की आग
देहरादून। प्रदेश में जंगल की आग अब आबादी वाले इलाकों तक पहुंचने लगी है। आलम ये है कि वनाग्नि की घटनाएं अब डराने लगी हैं। चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास देवाल में जंगल में लगी आग स्कूल तक पहुंच गई। स्कूल में आग लगने के कारण तीन कमरों में रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग में जले तीनों कमरों में हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित होती थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल के द्धारा दी गई जानकारी में उन्होंने बताया कि आग स्कूल तक पहुंच गई है विद्यालय के तीन कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण तीन कमरों में रखा फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 54 स्थानों पर जंगलों में आगे की घटनाएं सामने आई हैं। वन विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं। अब तक वनाग्नि की 544 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गढ़वाल में सात, कुमाऊं में 45 और दो वन्यजीव क्षेत्रों में आग की घटनाएं सामने आईं। इनसे 75.18 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं। वन विभाग आग बुझाने के प्रयासों में जुटा है। प्रदेश में एक नवंबर 2023 से अब तक वनाग्नि की 544 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें 656.55 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है। गढ़वाल में 211, कुमाऊं में 287 और वन्यजीव क्षेत्रों में अब तक 46 वनाग्नि की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा के मुताबिक, आरक्षित वनों में अब तक 376 और सिविल या वन पंचायतों में अब तक 168 वनाग्नि की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।