जिला बार एसोसिएशन उधमसिंहनगर के दिवाकर पाण्डे तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। एडवोकेट दिवाकर पाण्डे तीसरी बार-बार एसोसिएशन उधमसिंहनगर की वर्ष 2024-25 की कार्यकारणी के अध्यक्ष एवं सर्वेश कुमार सिंह सचिव निर्वाचित हुए हैं जबकि कृष्ण चन्द उपाध्यक्ष,विष्णु कुमार मण्डल उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट, पावेल कठायत कोषाध्यक्ष ,आशीष त्रिपाठी लेखा परीक्षक, गौरव मिड्ढा पुस्तकालयध्यक्ष,विकास तिवारी उपसचिव, अमित छाबडा व अखिलेश कुशवाहा वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य तथा परविन्दर सिंह,जयप्रकाश गंगवार व संजीत बढई कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सी.पी.जोशी ने गुरूवार की देर शाम को बताया कि बार एसोसिएशन उधम सिंहनगर की वर्ष 2024-25 की कार्यकारणी के गठन हेतु सम्पन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के तहत 588 में से 554 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। गुरूवार को प्रातः 11 बजे मतगणना प्रारम्भ हुई जो देर शाम 9 बजे सम्पन्न हुई।श्री जोशी ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पर दिवाकर पाण्डे को 308 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी संजीव फोगाट को 181 मत मिले,वीरेन्द्र गोस्वामी को 30 मत एंव प्रीतम लाल अरोरा को 22 मत मिले,इस प्रकार दिवाकर पाण्डे को 127 मतों से विजयी घोषित किया गया।उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण चन्द को 248 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी अखलाक मलिक को 161 मत मिले तथा धर्मेन्द्र शर्मा को 131 मत मिले। इस प्रकार कृष्ण चन्द्र को 87 मतांे से विजयी घोषित किया गया। सचिव पद पर सर्वेश कुमार सिंह को 261 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी जसवन्त सिंह को 181 मत मिले तथा आर.एस.रावत को 100 मत मिले । सर्वेश कुमार सिंह को 80 मतों से विजयी घोषित किया गया।उपाध्यक्ष कलेक्टृेट पद हेतु विष्णु कुमार मण्डल को कांटे की टक्कर में 265 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वन्दी शिवकुमार शर्मा को 264 मत मिले। विष्णु मण्डल एक मत से विजयी घोषित किए गए।उपसचिव पद पर विकास तिवारी को 242 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी गिरीश चतुर्वेदी को 139 मत,हरप्रीत सिंह को 84 व हरबंश चावला को 38 मत मिले। इस प्रकार विकास तिवारी को 103 मतों से विजयी घोषित किया गया।कोषाध्यक्ष पद पर पावेल कठायत को 311 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वन्दी सर्वेश बाबू को 218 मत मिले। पावेल कठायत को 93 मतों से विजयी घोषित किया गया।लेखा परीक्षक पद पर आशीष त्रिपाठी को 269 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वन्दी गिरीराज कुमार को 265 मत मिले। इस प्रकार आशीष त्रिपाठी को 4 मतों से विजयी घोषित किया गया। पुस्तकालयध्यक्ष पद पर गौरव मिडढा को 291 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वन्दी प्रणवेश कुमार को 243 मत मिले। इस प्रकार गौरव मिडढा को 48 मतों से विजयी घोषित किया गया। कार्यकारणी सदस्य पद पर अमित छाबडा व अखिलेश कुशवाहा एंव कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य पद पर परविन्दर सिंह, जयप्रकाश गंगवार व संजीत बढई विजयी हुए। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी सी.पी.जोशी, सहायक चुनाव अधिकारी धर्मेंन्द्र सिंह डंग,जगदीश बिष्ट, कुलबीर ढिल्लो, विजय कुमार,सतपाल सिंह व चंचल बाला,चुनाव सहायक सुरजीत कौर, सुभाषिनी देवी,सीपी सिंह,नरेन्द्र कोरंगा, पवन कुमार आदि ने सहयोग किया।