पूर्व सीएम हरीश रावत ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया : 2024 उनके हाथ से फिसल गया…हरिद्वार सीट के साथ देश भर में इंडिया गठबंधन जीतने के संकेत

0

देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में पहले चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद राजनीतिक दलों के नेता मतदान के रूझानों का आंकलन करने में जुट गये है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट पर हुए मतदान को लेकर अपनी प्रतिकिया व्यक्त की है। पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि हरिद्वार एक लघु भारत है, एक छोटी दिल्ली भी है। हरिद्वार को समझने का अर्थ है कि आप भारत को समझ रहे हैं, जो सूचनाएं मेरे तक पहुंच रही हैं हमारे कार्यकर्ता साथी, पत्रकारों, स्वतंत्र पर्यवेक्षकों, उसके अनुसार हम हरिद्वार में चुनाव अच्छे मतों से जीतने जा रहे हैं। यदि हरिद्वार में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन जीत रहा है तो इसका अर्थ है कि प्रथम चरण के चुनाव में देश भर में इंडिया गठबंधन जीत रहा है। उत्तराखंड में जो चुनावी संकेत मिल रहे हैं, वह अत्यधिक उत्साहवर्धक हैं। भाजपा को अब केवल अदृश्य तकनीकी सहायता का ही भरोसा करना चाहिए नहीं तो लोकसभा चुनाव 2024 उनके हाथ से फिसल गया है। प्रथम चरण इसका जबरदस्त संकेत दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.