भाजपा विधायक के नाम पर सिडकुल की कंपनियों में वसूली का ऑडियो वायरल

0

वायरल ऑडियो में विधायक शिव अरोरा के नाम पर की जा रही 33 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को रोकने के तमाम दावे किये जाते है कि हकीकत कुछ अगल है। सिडकुल की कंपनियों में वसूली को लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक का नाम एक बार फिर चर्चा में है। पूर्व में भी उन पर इस तरह के आरोप पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल लगा चुके हैं, अब वायरल हो रही एक ऑडियो ने विधायक को एक बार फिर विवादों में खड़ा कर दिया है। ऑडियो में विधायक के नाम पर सिडकुल की कंपनियों में हिस्सेदारी की खुली मांग की जा रही है। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करने के बाद सियासत गर्म हो गई है। मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक विधायक  के करीबी भाजपा नेता किरन विर्क और सिडकुल के ठेकेदार एवं पूर्व सभासद राजेश सिंह के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आडियो में ठेकेदार राजेश सिंह किरन विर्क से शिकायत करते हैं कि जिस कंपनी में उन्होंने स्क्रैप का काम लिया है वहां कुछ लोग आकर कमीशन के नाम पर उसे परेशान कर रहे हैं। जिस पर दूसरी तरफ से किरन विर्क साफ-साफ कहते हैं कि उस कंपनी में हमारा यानि विधायक जी का 33 प्रतिशत हिस्सा है। जो पहले से ही चलता आ रहा है। ऑडियो में किरन विर्क ठेकेदार से विधायक के नाम पर 33 प्रतिशत हिस्से की मांग कर रहे हैं। बातचीत में किरन विर्क इस हिस्सेदारी में शामिल कुछ लोगों के नाम भी गिनाते हैं। ऑडियो में विर्क साफ साफ कह रहे हैं कि यह सब विधायक जी के संज्ञान में है और पहले से ही चला आ रहा है। काम करना है तो 33 प्रतिशत देना ही होगा। इसमें कोई किंतु परंतु नहीं। बातचीत में किरन विर्क यह भी साफ बता रहे हैं कि जो हमारा चल रहा है वो चलता रहेगा, काम चाहे जो भी करे। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद ठेकेदार एवं पूर्व सभासद राजेश सिंह का बयान भी सामने आया है जिसमें उनका कहना है कि सिडकुल स्थित एक कंपनी में उनका स्क्रैप का टेंडर हुआ था। जिस पर उन्होंने माल उठाने के लिए अपने सहयोगी को ट्रक और लेबर के साथ भेजा। लेकिन तभी वहां दस पन्द्रह लड़के आ गये और उन्होंने लेबर के साथ मारपीट करके वहां से भगा दिया और ट्रक वाले को कहा कि माल उठाने से पहले विधायक से या फिर किरन विर्क से बात कर लो। राजेश के मुताबिक उसके सहयोगी ने पूरी बात बताई तो उन्होंने किरन को फोन किया। फोन में किरन विर्क ने 33 प्रतिशत की मांग की। बाद में वह खुद किरन विर्क से मिलने गये लेकिन तब भी उन्होंने साफ साफ एक ही बात कही कि काम तभी करोगे जब 33 प्रतिशत दोगे। राजेश के अनुसार उन्होंने 33 प्रतिशत देने के बजाय उस कंपनी में काम ही छोड़ दिया। राजेश का आरोप है कि विधायक के नाम पर गुर्गे घूम रहे हैं वही वसूली करते हैं, हर कंपनी में इनका कमीशन सैट है। उन्होंने कहा कि कमीशन के खेल में सरकारी मशीनरी का भी खुलकर दुरूपयोग किया जा रहा है।
सिडकुल में वसूली का चल रहा बड़ा खेलः ठुकराल
रूद्रपुर। विधायक के नाम पर वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस पर कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि वसूली के लिए यहां इस्ट इंडिया कंपनी आने वाली है। आज एक सूत्रीय कार्यक्रम चल रहा है कि कैसे ब्लैकमेलिंग करके पैसा अर्जित किया जाये। इसमें पुलिस के कुछ अधिकारी भी मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में विधायक जिसके माध्यम से वसूली करा रहे थे वह आज जेल में है। अब नये सिरे से किसी और को वसूली का चार्ज दिया गया है। ठुकराल ने कहा कि वह दस साल तक विधायक रहे लेकिन सिडकुल में किसी का शोषण नहीं किया। आज खुद इनके मुंह से बखान हो रहा है कि 33 प्रतिशत हिस्सा चाहिए। ठुकराल ने कहा कि पुलिस ने उनके समर्थक गौरव आहूजा पर राजनैतिक दबाव में रंगदारी का मुकदमा लगा दिया था। लेकिन अब प्रमाण होने के बावजूद रंगदारी का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा। ठुकराल ने कहा कि आज सिडकुल में कोई भी व्यक्ति ईमानदारी से मैन पावर और स्क्रैप का काम नहीं कर सकता। कुछ लोग सिडकुल में उद्योगपतियों का खुलेआम शोषण कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.