हरिद्वार लोकसभा की हॉट सीट पर भी तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के राजनीतिक कौशल की परीक्षा

0

हरदा बोले पांचों सीटें कांग्रेस जीतेगी: भ्रष्टाचारी सरकार को हटाकर भारी बहुमत के साथ जनता सेवा का अवसर देगी
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कांग्रेस 2009 दोहराएगी और उत्तराखंड में भी पांचो सीटें जीतेगी। जनता बदलाव चाहती है। हमारे उम्मीदवारों में लोगों को उमीद दिख रही है। प्रदेश की जनता आगामी 19 अप्रैल को अपना मतदान अवश्य करें और कांग्रेस को सेवा का अवसर देते हुए पांचों लोकसभाओं में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाएं । सभी कांग्रेस प्रत्याशी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ प्रदेश हित और जन सेवा के लिए संकल्पित हैं, अब भ्रष्टाचारी सरकार को प्रदेश से हटाकर जनता की आवाज, कांग्रेस की सरकार को मजबूती से प्रदेश में लाना है। हरीश रावत ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी श्री वीरेंद्र रावत के चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत आयोजित रोड़ शो में भागीदारी करते हुए कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की। आज मोदी सरकार और भाजपा के खोखले वायदों और जनविरोधी जनविरोधी नीतियों से आमजन त्रस्त हो चुका है और बदलाव चाह रहा है। लोकतंत्र के महापर्व लोस चुनाव में प्रत्याशी तो जीत के लिए जीजान से लगे ही हैं, लेकिन हरिद्वार लोकसभा की सबसे हॉट सीट पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है, क्योंकि कोई चुनावी मैदान में खुद डटे हैं तो किसी के कंधों पर चुनाव जिताने की जिम्मेदारी है। इसलिए हरिद्वार का चुनावी समर तीनों पूर्व सीएम का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा। हरिद्वार संसदीय सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस चुनाव में उत्तराखंड के तीन पूर्व सीएम के राजनीतिक कौशल की भी परीक्षा होनी है। इनमें एक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तो खुद चुनावी दंगल में हैं। दूसरे पूर्व सीएम और वर्तमान सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के कंधों पर भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने का जिम्मा है। वह इस सीट पर लगातार दो बार सांसद रहे हैं और इस बार पार्टी ने उनकी जगह त्रिवेंद्र को मैदान में उतारा है। तीसरे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं, जिनके बेटे वीरेंद्र रावत कांग्रेस से चुनाव मैदान में हैं। पार्टी हाईकमान से बेटे के लिए टिकट लेकर आए पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी कांग्रेस को चुनाव जिताने का भारी दबाव है। माना जा रहा कि हरिद्वार सीट पर भाजपा का प्रदर्शन डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की राजनीति का आगे का रास्ता तय करेगा। उन पर त्रिवेंद्र रावत की जीत पक्की कराने का दबाव है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भी पार्टी की ओर से मिले इस अवसर को हर हाल में भुनाने का दबाव है। लंबे समय के बाद उन्हें यह अवसर मिला है और उनका प्रदर्शन उनकी भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा।पूर्व सीएम हरीश रावत का राजनीतिक भविष्य भी बेटे वीरेंद्र रावत के प्रदर्शन पर टिका है। इससे ही पूर्व सीएम रावत का कांग्रेस में राजनीतिक कद तय होगा। ऐसे में तीनों सीएम जीतने और जिताने के लिए चुनाव में खूब पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि कौन से पूर्व सीएम की किस्मत इस लोस चुनाव में खुलती है।
निर्दलीय ताल ठो रहे बॉबी ने की भाउक अपीलः आप बॉबी के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के लिए करें वोट
देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार एंव बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश वासियों से जो आप लोगों का प्यार मिल रहा है आप लोगों ने आजीवन मुझे अपना ऋणी बना दिया है। आपके इस ऋण का मूल्य तो आजीवन तक नहीं चुका सकता, लेकिन आप लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास रहेगा। टिहरी लोकसभा से बॉबी पंवार चुनाव नहीं लड़ रहा है बल्कि टिहरी लोकसभा के लगभग 16 लाख मतदाता स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि अपने माता-पिता को समझाएं कि उनका खुद का बेटा इस बार चुनाव लड़ रहा है और वह बॉबी के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के लिए वोट करें। ये आगाज है एक लड़ाई की ! ये आगाज है उत्तराखंड स्वाभिमान मिशन की !

Leave A Reply

Your email address will not be published.