अमित शाह ने नौजवानों में जमकर भरा जोश: बोले..500 सालों के बाद अपना जन्मदिवस भव्य मंदिर में मनाएंगे रामलला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की मुख्यमंत्री धामी की तारीफ : देश में पहला यूसीसी बनाकर रचा है इतिहास
कोटद्वार । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी प्रचार को धार देने के लिए कोटद्वार पहुंचे। कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में उन्होंने कहा कि मैं देवभूमि को प्रणाम करके अपने संबोधन की शुरूआत करता हूं। अमित शाह ने उत्तराखंड के नौजवानों को मेरे जिगर के टुकड़े कहकर संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने जनसभा में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कल रामनवमी है। रामलला 500 सालों के बाद अपना जन्मदिवस टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाएंगे। यह हमारा साैभाग्य है कि हमें ये पावन पल देखने का अवसर मिला है। कांग्रेस ने इतने साल राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया। लेकिन मोदी सरकार ने जो ठाना वो किया है। मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए। धारा 370 हटाई, तीन तलाक को लेक भी बड़ा फैसला लिया। मोदी सरकार के कार्यकाल में शाैचालय बने, लोगों के घर तक गैस सिलिंडर पहुंचा। उत्तराखंड को देश विदेश में नया आयाम दिलवाने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे उम्मीद है कि आप तीसरी बार भी कमल का बटन दबाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी सहभागिता जरूर देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जोरदार तालियां पुष्कर सिंह धामी के लिए बजनी चाहिए। उन्होंने देश में पहला यूसीसी बनाकर इतिहास रचा है। यूसीसी के लिए अमित शाह ने सीएम धामी की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड को विकसि बनाना है तो पर्यटन को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में कोई सुविधा नहीं थी बीमार लोगों को डोली से ले जाना पड़ता था। लेकिन आज सुविधाएं हैं सड़कें हैं, पुल बने और रेल लाइन भी बनी हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी रेल सुरंग उत्तराखंड में है।