प्रकाश जोशी और अजय भट्ट के बीच नहीं थम रहा सियासी घमासान: सांसद निधि को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग को भेजा अपना जवाब 

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। नैनीताल उधम सिंह नगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी द्वारा मौजूदा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पर पूरी सांसद निधि खर्च नही किए जाने संबंधी विज्ञापन में गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत करना भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी पड़ गया है। आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने सांसद निधि से संबंधित तथ्य पेश करते हुए चुनाव आयोग को जहां अपना जवाब भेजा तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट चुनाव आयोग में शिकायत कर स्वयं अपने जाल में फंस गए हैं। श्री जोशी ने चुनाव आयोग को आज विस्तृत जवाब प्रस्तुत करते हुए केंद्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की वेबसाइट पर अद्यतन किया गया आधिकारिक शासकीय आंकड़ा जारी किया करते हुए एवं इस संबंध में प्रकाशित खबरों की प्रति के साथ चुनाव आयोग को अपना जवाब प्रस्तुत किया। भाजपा सरकार के आंकड़े यह साबित करते हैं कि श्री अजय भट्ट द्वारा 17 करोड़ की कुल सांसद निधि में से केवल 8 करोड़ के ही प्रस्ताव भेजे गए जिसमें से मात्र 7 करोड़ के कार्य की स्वीकृति प्रदान कि गई और इतनी ही राशि रिलीज हुई है। इन आंकड़ों के सामने आने से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाया गया यह आरोप तथ्यात्मक तौर पर प्रमाणित हो गया कि श्री भट्ट ने अपनी सांसद निधि की 10 करोड़ राशि का कोई उपयोग नहीं हुआ और नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र 10 करोड़ के विकास कार्यों से वंचित रह गया। ज्ञातव्य है कि भाजपा प्रत्याशी श्री भट्ट ने कांग्रेस द्वारा अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों में सांसद निधि समेत अन्य आरोपों को असत्य एवं तथ्यहीन बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी को 48 घंटे में जवाब दाखिल करने हेतु नोटिस दिया था । कांग्रेस प्रत्याशी जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से अजय भट्ट की अक्षमता एवं निष्क्रियता प्रमाणित हो जाने के बाद उन्हें क्षेत्र की जनता से माफी मांग लेनी चाहिए। उन्होंने एक बार फिर श्री भट्ट को केंद्रीय मंत्री रहते हुए उनकी 8 असफलताओं पर सार्व जनिक बहस की खुली चुनौती दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.