हरदा ने भाजपा पर लगाया झूठ बोलने का आरोपः कांग्रेस ने कभी भी हर की पैड़ी पर गंगा को नहर नहीं कहा
फेसबुक पोस्ट में लिखा : भाजपा ठग पार्टी है, 2017 में इनके सभी नेताओं ने जुम्मे की छुट्टी का झूठ प्रचारित किया
हरिद्वार(उद संवाददाता)। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रधानमंत्री पर गंगा को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी हर की पैड़ी पर गंगा को नहर नहीं कहा, कांग्रेस का हर की पैड़ी के साथ पुराना इतिहास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पंडित मदन मोहन मालवीय से लेकर राजीव गांधी तक सभी लोग हरकी पैड़ी के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा गंगा की घाटों का सारा सौंदर्यीकरण कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने भाजपा सरकार पर हरकी पैड़ी कॉरिडोर के नाम से व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप भी लगाया। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने स फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि भाजपा ठग पार्टी है, 2017 में इनके सभी नेताओं ने एक झूठ प्रचारित किया जुम्मे की छुट्टी का, आज तक भी वह शासनादेश नहीं दिखा पाए जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सरकारी कार्यालय में छुट्टी हुई हो। 2022 में फिर झूठ बोलकर ठगा, कांग्रेस पार्टी मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलेगी। जिस तथा कथित अखबार को भाजपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया वह दुनिया में कहीं भी न छपता है, न बिकता है, मगर भाजपा का झूठ बिका, क्योंकि झूठ बोलने वाले लोग बड़े-बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे हुए थे। अब 2024 में भाजपा फिर झूठ बोल रही है कि कांग्रेस ने हर की पैड़ी में गंगा जी को नहर बताया। झूठ, बेगुनाह झूठ की इंतहा है, कब तक उत्तराखंड इनके झूठ और पाखंड का शिकार होगा? राजनीतिक गिरावट की हद है।हरिद्वार के विभिन् न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार को 75 प्रतिशत टूटने से बचाने के लिए उन्होंने इतना जरूर कहा कि हरकी पैड़ी से बहने वाली धारा, गंगा नदी है और वो नहर के फॉर्म में है। भाजपा चाहती है कि हरिद्वार टूटे, इसलिए, भाजपा गंगाजी को जो भी कहे लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गंगा को नदी ही माना है। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, मनोज जाटव, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, पूनम भगत आदि मौजूद रहे।