अब उत्तराखंड पुलिस में दिखने लगा सीएम धामी के धाकड़ एक्शन का असर: मुठभेड़ में बदमाश अमरजीत उर्फ बिट्टू को लगी आठ गोलियां

0

मुख्यमत्री ने एसआईटी को दिये थे बदमाशों की धड़पकड़क कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश 
रूड़की/नानकमत्ता(उद संवाददाता) । उधम सिंह नगर के नानकमत्ता स्थित डेरा कारसेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले दो शूटरों में से एक अमरजीत उर्फ बिट्टू को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। हत्याकाण्ड में शामिल दूसरा दूसरा शूटर फरार हो गया और उसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस जुटी हुई है। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मारे गये बदमाश को आठ गोलियां लगी है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की तड़के इमली खेड़ा मार्ग पर भगवानपुर थाना पुलिस की टीम एक ढाबे के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह कलियर की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने इनका पीछा किया। पुलिस ने कुछ दूर जाने पर दोनों बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा जंगल के रास्ते फरार हो गया।
उत्तराखंड में सीएम धामी के धाकड़ एक्शन का असर अब उत्तराखंड पुलिस में दिखने लगा है। बताया जा रहा है कि गुरूद्वारा नाननकमत्ता साहिब गुरूद्वारा के कारसेवा प्रमुख एवं समाजसेवी बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद सीएम धामी ने पुलिस को खुली छूट देते हुए एसआईटी को बदमाशों की धड़पकड़क कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे का एनकाउंटर धामी के इसी ‘योगी अवतार’ का नतीजा माना जा रहा है। इसके पहले बनभूलपुरा में हुए दंगों के बाद आरोपियों के घरों की कुर्की भी धामी के सख्त रवैए की गवाही दे चुकी हैं। 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था। मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी खुद श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा गए थे। बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों की तलाश की जा रही थी। सीएम धामी ने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। उत्तराखंड में पुलिस ने कई सालों बाद अब अपनी बंदूकों पर लगी जंग को उतारना शुरु कर दिया है। कुछ दिनों पहले देहरादून के आशारोड़ी इलाके में इंकाउंटर के बाद अब हरिद्वार में इंकाउंटर हुआ है। इस इंकाउंटर में उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या के आरोपी को मार गिराया है। वहीं एक अन्य आरोपी मौके से भाग गया है। आपको बता दें कि 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाबा की ये हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी और उसके इकबाल पर सवाल उठाने वाली भी थी। इस हत्या के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद हालात का जाएजा लिया था और पुलिस अधिकारियों को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी के साथ ही डीजीपी खुद भी लगातार नजर बनाए हुए थे। इसी का नतीजा रहा कि पुलिस ने हत्या के अगले ही दिन हत्यारों का सुराग लगा लिया और दो दिनों में ही संदिग्धों की धरपकड़ शुरु कर दी। हत्यारों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.