महिलाओं ने मुख्यमंत्री धामी के संग खूब खिचवाई सेल्फी : जनता जनार्दन से मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन भाजपा की विजयश्री का परिचायक
सीएम धामी ने रणसिंघा बजाकर कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरी
कपकोट । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को दुगनाकुरी, कपकोट में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होकर जनसभा में पहुंची भारी भीड़ में मौजूद कई महिलाओं के संग खूब सेल्फी भी खिचवाई और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ,विधायक सुरेश गड़िया सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच पर सीएम धामी को उत्तराखंड का पारम्परिक वाद्ययंत्र रणसिंघा भेट किया। वहीं सीएम धामी ने रणसिंघा बजाकर कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरी। साथ ही स्थानीय स्वयं सहायता समूह की दानपुर की महिलाओं ने सीएम धामी से भेंट कर उन्हें ऊनी दन पहाड़ी कारपेट भेंट किया।सीएम धामी ने उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान कर अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की अपील करते हुए कहा कि “उत्साह एवं जनसमर्थन का अद्भुत दृश्य..!” दुगनाकुरी, कपकोट में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होकर अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। प्रदेश भर में चुनाव प्रचार के दौरान जनता जनार्दन से मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन भाजपा की विजयश्री का परिचायक है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश की सेना और अधिक सशक्त हुई है। आज सेना को आतंकवाद एवं सीमा पर दुश्मनों से सख्ती से निपटने के लिए हर गोली का जवाब गोले से देने की खुली छूट प्रदान की गयी है। कांग्रेस पार्टी ने सदैव ही सेना के पराक्रम पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने के साथ ही सैनिकों को अपमानित करने का निकृष्ट कार्य किया है। इस लोकसभा चुनाव में सैन्यभूमि उत्तराखण्ड की जनता अपने एक वोट की ताकत से ऐसे लोगों की राष्ट्रविरोधी मानसिकता पर चोट करने का कार्य करेगी।