हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार: हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल

0

रुद्रपुर। रुद्रपुर निवासी कारोबारी की कार बृहस्पतिवार शाम रामपुर रोड पर बेलबाबा से आगे अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई जबकि बेटी घायल हो गई। घायल बेटी का एसटीएच के आईसीयू में इलाज चल रहा है। परिवार रिश्तेदारी में नैनीताल जा रहा था। पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर पांच खेड़ा रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर निवासी जहूर अहमद (50) पुत्र हबीब प्लास्टिक स्क्रैप का कारोबार करते थे। बृहस्पतिवार को वह अपनी पत्नी राशिदा (48) बेटी निदा (24) के साथ घर से नैनीताल रिश्तेदारी में जा रहे थे। रामपुर रोड टांडा एसमोड़ से आगे उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। मौके पर टीपीनगर पुलिस चौकी की चीता घूम रही थी। इसी बीच सिपाहियों ने कारसवार जहूर, राशिदा और निदा को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाला। इस बीच सिपाही तारा और हेमंत ने वहां से कार में जा रहे लोनिवि के अधिशासी अभियंता धर्मसत्तू अधिकारी को रोका। उन्होंने अपनी कार से तीनों को एसटीएच पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जहूर और राशिदा को मृत घोषित कर दिया। आईसीयू में निदा का इलाज चल रहा है। टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि हादसे में कारसवार पति-पत्नी की मौत हो गई। कार सवार रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सूचना पर मृतकों के परिजन भी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद बेलबाबा से आगे एस मोड़ पर हल्का जाम लग गया। उधर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपने बोलेरो वाहन से खींचकर कार को किनारे किया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार पेड़ में घुस गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.