जन-जन तक…पहुंच रहा मोदी जी का प्रणाम,सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी में सीएम धामी ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद
जनता से मिले असीम स्नेह व अपार जनसमर्थन से अभिभूत हूँ : धामी
उत्तरकाशी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी के भटवाड़ी पहुंचे। जनसभा में जाते वक्त रास्ते में रैथल गांव के पास सीएम ने अचानक अपने काफिले को रोक लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गांव वासियों की खुशी का जैसे कोई ठिकाना ही नहीं रहा। बुजुर्ग, युवा, माताएं-बहनें, बच्चे हर उम्र के लोग जैसे उनकी एक झलक पाने को लालायित थे। मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी से उतरकर सबका अभिवादन किया। बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एक सेल्फी लेने के लिए कहा। महिलाओं पहाड़ी में ही सीएम धामी से कहती दिखी कि भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त” मुख्यमंत्री धामी ने भी उनकी खुशी का मान रखते हुए सभी के साथ सेल्फी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चुनाव प्रचार अभियान में शिरकत करते हुए सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी (उत्तरकाशी) में आयोजित रैली में सम्मिलित होकर जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर देवतुल्य जनता से प्रचण्ड बहुमत के साथ भाजपा को विजयी बनाने के लिए अपील की। सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों से देवभूमि उत्तराखण्ड का जन-जन लाभान्वित हुआ है। कांग्रेस ने वर्षों तक हिमालयी राज्य उत्तराखण्ड की उपेक्षा की लेकिन मोदी जी ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए जिस प्रतिबद्धता से कार्य किया है उसके लिए हम सभी राज्यवासी प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं। देवभूमि की देवतुल्य जनता “विकास, राष्ट्रवाद और सशक्त उत्तराखण्ड” की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए प्रचण्ड बहुमत के साथ पांचों सीटों पर कमल खिलाने के लिए तैयार है। सीएम धामी ने कहा कि आज सुबेर भटवाड़ी, उत्तरकाशी मॅ आयोजित जनसभा मॅ जाण बगत, रैथल गौं मॅ, गौं वालों कु उत्साह अर् प्रेमन मितै ऊं दगड़ी रोक्याली। सबु दगड़ी तैं मिलीक मैण आशीर्वाद लिनी। हमरी माँ-बैण्यों मॅ जु उत्साह देखणकु मिली,तै बिटी उंकी खुशी कु अंदाजु लगे सकदां। उंका बीच मॅ जैकर यणी खुशी कु एहसास ह्वे, जणु एक भुला तैं अपणी बैण्यू दगड़ी मिलिक होंदु। आज भटवाड़ी में आयोजित जनसभा में जाने के दौरान रैथल गांव में गांववासियों के अपार उत्साह और प्रेम ने मुझे उनके पास रोक लिया। सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित रोडशो में सम्मिलित होकर स्थानीय जनता से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान जनता से मिले असीम स्नेह व अपार जनसमर्थन से अभिभूत हूँ। क्षेत्रवासियों के उत्साह को देख कर मैं आश्वस्त हूँ कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता न केवल भाजपा को जिताने जा रही है अपितु पिछली बार के जीत के अंतर का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है।इस दौरान सीएम धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुरांस के फूलों की माला से उनका भव्य स्वागत किया।