पीएम ‘मोदी की गारंटियों’ से उत्तराखंड की ठंडे पड़े लोकसभा चुनाव प्रचार की बदली फिजाएं

0

भाजपाईयों के हौसले बुलंद,कांग्रेसी दिग्गजों के समक्ष सियासी जमीन बचाने की चुनौती,अब हरिद्वार में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा आयोजित की जाएगी
रूद्रपुर(उद ब्यूरो)। गत दिवस शहर के मोदी मैदान में संपन्न हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा ने उत्तराखंड में अपेक्षाकृत ठंडे पड़े लोकसभा चुनाव के प्रचार को एक बारगी बेहद गर्म कर दिया है । पीएम की सभा में उमड़ी भारी भीड़ से भाजपा के तमाम छोटे -बड़े नेता गदगद हुए ही, साथ ही जनसभा में प्रधानमंत्री द्वारा दी गई नई गारंटीयों से बीजेपी का आम कार्यकर्ता भी बेहद उत्साहित है और कार्यकर्ताओं का हौसला आसमान छूने लगा है । साफ शब्दों में कहे तो गुजरे दिन मोदी की सभा के दौरान समूचे रुद्रपुर का वातावरण मोदीमय हो गया और पीएम कि इस चुनावी सभा ने उत्तराखंड की चुनावी फिजा में एक अलग ही रंग घोल दिया है। वैसे तो पीएम कि इस रैली का असर उत्तराखंड की पांचांे लोकसभा सीटों पर पड़ेगा ,लेकिन इस रैली से भाजपा को सर्वाधिक लाभ नैनीताल- उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर मिलने की संभावना है और अब यहां पहले से मजबूत भारतीय जनता पार्टी प्रस्तावित आम चुनाव में अगर अजेय बनकर सामने आए ,तो यह कोई आश्चर्य वाली बात ना होगी । उधर पीएम मोदी की विशाल जनसभा के बाद से बदले वातावरण मे कांग्रेस के इलाकाई दिग्गजों के समक्ष अपनी रही सही जमीन बचाए रखने की चुनौती अब बड़ी हो गई है। गौर तलब है कि कांग्रेस के विधानसभा के दोनों ही धुरंधर ,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं उप नेता भुवन कापड़ी के विधानसभा क्षेत्र नैनीताल- उधम सिंह नगर संसदीय सीट के अंतर्गत ही आते हैं। लिहाजा कांग्रेस के इन दोनों ही दिग्गजों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को बढ़त दिलाकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा ।याद दिलाना होगा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पहाड़ की अपेक्षा मैदान में भाजपा को बड़ी ही तगड़ी चुनौती दी थी तथा नैनीताल- उधम सिंह नगर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली कुछ विधानसभा सीट भाजपा से छीनने में कामयाब रही थी और उसने बाजपुर, जसपुर ,खटीमा, किच्छा एवं नानकमत्ता सीट पर जीत का परचम लहराया था। विधानसभा चुनाव में पहाड़ की अपेक्षा मैदानी क्षेत्र के अपने कमजोर प्रदर्शन को भाजपा के रणनीतिकारों ने प्रस्तावित आम चुनाव के संदर्भ में बेहद गंभीरता से लिया है और एक सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा के स्टार प्रचारको की अधिक से अधिक सभाएं एवं कार्यक्रम मैदान की दोनों लोकसभा सीटों क्रमशः हरिद्वार एवं नैनीताल उधम सिंह नगर के अंतर्गत आयोजित करने की योजना बनाई है ।इस क्रम में रुद्रपुर में संपन्न हुई पीएम की रैली के बाद अब हरिद्वार में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा आयोजित की जाएगी। मैदान में अपने प्रचारक स्टार प्रचारकों की ताकत झोंकने के पीछे भाजपा की रणनीति बेहद साफ है ,कि वह किसी भी सूरत में कांग्रेस को फ्रंट फुट पर आने का मौका नहीं आने देना चाहती। बहरहाल ,भाजपा के स्टार प्रचारकों की यह फौज मैदान की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा की बढ़त को और कितना मजबूत कर पाती है ? यह तो नतीजे के बाद सामने आएगा, लेकिन इतना अवश्य है, कि नैनीताल- उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों के छहो कांग्रेस विधायक, अगर अपनी- अपनी सीटों पर कांग्रेस को बढ़त दिलाने में कामयाब रहते हैं? तो कांग्रेस पार्टी नैनीताल उधम सिंह नगर समिति संसदीय सीट पर भाजपा के समक्ष एक सक्षम चुनौती प्रस्तुत करने में सफल रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.