उत्तराखंड की ब्रांडिंग करने में पीएम मोदी ने छोड़ी अमिट छापः नेताओं में उत्तराखंडी टोपी पहनने की मची होड़
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा की विजय शंखनाद रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दौरान न केवल उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी भेंट की गई बल्कि कुमाऊं की प्राचीन ऐपण कला और आदि कैलाश का छाया चित्र भी भेंट किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पीएम को तमिलनाडु से मंगाया गया एक विशेष तौर का शंख भेंट किया। वहीं उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पहाड़ी टोपी पहनाई। उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी जो भी वस्तुएं पीएम मोदी को भेंट की गई, इन तमाम चीजों को विश्व स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने और ब्रांडिंग करने में पीएम मोदी की भी बड़ी भूमिका रही है। चुनावी रैलियों और प्रचार अभियान के बीच उत्तराखंड में उत्तराखंड की टोपी पहनने का क्रेज बढ़ गया है। पीएम मोदी की उत्तराखंड के उत्पादों के प्रति विशेष रूचि रखते हैं और हर वस्तु या पोशाक को सहजता से स्वीकार भी कर लेते हें। अधिकांश अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक स्थालों के साथ ही स्थानीय लोगों से जुड़कर प्रदेश की सियासी जमीन पर अपनी अमिट छाप भी छोड़ी है। दरअसल उत्तराखंडी टोपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से खासी पॉपुलैरिटी मिली है। पीएम मन की बात कार्यक्रम में इसका विशेष जिक्र करने से लेकर उत्तराखंड में जब-जब आते हैं तो इस टोपी को जरूर पहनते हैं। इस टोपी को पीएम द्वारा पहनने के बाद से डिमांड बहुत बढ़ गई है। ऐसी भी स्थिति आयी कि ब्रह्मकमल लगी इस टोपी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती रही है। इस टोपी को अब और भी अधिक गौरव के साथ उत्तराखंडी लोग धारण करने लगे हैं। इसी तरह की स्थिति, ऐपण कला के साथ भी रही है। सीएम धामी कुमाऊं की इस विशेष पहचान को दिल्ली दौरों के दौरान पीएम को भेंट कर चुके हैं। यही वजह रही कि इस कला के बारे में हर कोई जानने और इसे लेने को लेकर लोग आतुर रहते हैं। कमोबेश यही स्थिति आदि कैलाश को लेकर भी कही जा सकती है। दरअसल, जब से पीएम मोदी ने इस क्षेत्र का सीएम धामी के न्यौते के बाद दौरा किया और लोगों से यहां आने की अपील की है तब से यहां लोगों की आवाजाही खूब बढ़ रही है। सीएम धामी ने पीएम के विजन को आगे बढ़ाते हुए उड़ान योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र के लिये हेली सेवा प्रारंभ कराई है जिसके उत्साहजनक नतीजे सामने हैं।
400 पार महज नारा नहीं यह नए भारत की चाबीः धामी
रुद्रपुर। रूद्रपुर में आयोजित भाजपा की विजय शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है। 400 पार महज नारा नहीं यह नए भारत की चाबी है। मंगलवार को हुई रैली में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने बुलंदियों को छुआ है। मोदी ने 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर काम किया है। दस साल के नए भारत की यात्रा के हम सब साक्षी हैं। मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का सफलतापूर्वक सामना किया है। नया भारत विश्व शत्तिफ बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। सीएए, धारा 370 हटाने, सर्जिकल स्ट्राइक, श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा सहित कई ऐसे फैसले हुए हैं, जो सदियों तक याद रखे जाएंगे। सीएम ने कहा कि मोदी का उत्तराखंड से लगाव किसी से छिपा नहीं है। उनके हृदय में उत्तराखंड बसता है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए दो लाख करोड़ की योजनाएं दी हैं। कांग्रेस ने जनता को वर्षों तक लूटने का काम किया है। कांग्रेस अपने राजकुमार को बारबार लांच करने की असफल कोशिश कर चुकी है। मोदी को हटाओ, गांधी परिवार को बचाओ का नारा देती है। उन्होंने कहा कि विकास की राह पर निकल पड़ा है देश, मोदी जी के नेतृत्व में चल पड़ा देश। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्टð ने सभी का आभार जताया। मंच का संचालन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया।