मोदी ने कुमाऊंनी भाषा में पूछा,कैसो हेरो हो हालचाल… तराई के साथ साधा पहाड़ी वोटबैंक
पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील : आगामी 19 अप्रैल को जलपान से पहले करें मतदान,गांव जाकर मेरा प्रणाम सब तक पहुंचाना
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुमाऊंनी भाषा में कैसो हेरो हो हाल चाल कैसा हालचाल है कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। जबकि भाषण के अंत में लोगों से अपील की कि जब अब अपने गांव जाएं तो देवी देवताओं के आगे उनकी तरफ से माथा टेके और गांव के सभी परिजनों तक उनका प्रणाम पहुंचाएं। मंगलवार को मोदी मैदान में विजय शंखनाद रैली में पीएम मोदी ने कुमाऊं की प्रमुख देवी मां नंदा, न्याय के देवता गोल्ज्यू और गढ़वाल की प्रमुख देवी मां राज राजेश्वरी के जयघोष से संबोधन का आगाज किया। कहा कि देवभूमि के हर गांव से मिल रहे प्यार और आशीर्वाद के लिए वह हृदय से आभारी हैं। मिनी इंडिया कहे जाने वाले क्षेत्र में चुनावी सभा हो रही है। अपना जुड़ाव प्रदर्शित करते हुए कहा कि वह जब उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आते हैं तो खुद को बहुत धन्य महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को आगे ले जाने में केंद्र की भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं राजा रुद्रचंद्र की धरती पर पांचवीं बार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तराई के साथ ही पहाड़ को भी साधा। जिले से सटी इन दोनों सीटों की विधानसभा क्षेत्रों से भी बड़ी तादाद में लोग मोदी को सुनने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 35 मिनट के भाषण में हर वर्ग के मर्म को छूने की भरपूर कोशिश की। उत्तराखंड के लोगों से कुमाउंनी भाषा में जहां लोगों तक पहुंचने की कोशिश की तो युवाओं के सपने को मोदी का संकल्प भी बताया। पीएम मोदी ने युवा, महिला, किसान, सिख समुदाय सहित पूर्व सैनिकों को रिझाने की कोशिश की। मोदी मैदान पर आयोजित विजय संकल्प रैली में बड़ी तादाद में सिख समुदाय के लोग पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय से अपने जुड़ाव साझा किए। पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती का संबंध तो गुरुनानक, गुरु गोविंद सिंह व गुरु रामराय से है। आज तक किसी भी दल ने सिख समुदाय के धार्मिक स्थल करतारपुर की सुधि नहीं ली थी। भाजपा ने करतारपुर कॉरीडोर बनाकर सिख समुदाय की राह आसान कर दी। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि वीर सपूतों को जन्म देती है। उन्होंने उत्तराखंड के वीर सपूत बिपिन रावत का अपमान करने का बड़ा आरोप लगा कांग्रेस पर वार किया। फौजी परिवारों को भी उन्होंने रिझाया। कहा कि मोदी ने सैनिक परिवारों को वन रैंक-वन पेंशन का लाभ दिया। आज तक कि सरकारें सैनिकों को सुविधाएं भी न दें पाई। आधी आबादी को साधते हुए कहा कि आज मोदी की देन है कि गांव-गांव बहने लोन बांटने का काम कर रही हैं। उन्होंने एनआरएलएम के जरिए महिलाओं को दिए जा रहे लाभ की ओर इशारा किया। उत्तराखंड में पीएम मोदी ने 10 साल में लोकसभा चुनाव की तीन रैलियों में कुमाऊं मंडल की दो सीटों के प्रत्याशी एक साथ मंच पर दिखे। लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 के चुनाव में रुद्रपुर में हुई रैली में सिर्फ नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सीट के प्रत्याशी ही मंच पर मौजूद रहे थे। इस बार की रैली में नैनीताल सीट से पार्टी प्रत्याशी अजय भट्टð के अलावा अल्मोड़ा संसदीय सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचों सीट पर खड़े प्रत्याशियों के नाम लेकर उनको वोट देने की अपील की। कुमाऊं की दोनों संसदीय सीटों के प्रत्याशियों ने भी संबोधन कर जनता से वोट अपील की। अपने प्रधानमंत्री को देखने व सुनने आए लोगों से खचाखच भरे मोदी मैदान में युवाओं की अधिकाधिक संख्या देख पीएम मोदी ने युवा वर्ग से अपने आप को जोड़ा। उन्होंने कहा कि यह वीर सपूतों की धरती है। पीएम मोदी ने नौजवानों से कहा कि ‘आप का सपना ही मोदी का संकल्प’ है।
पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील
रूद्रपुर। पीएम मोदी ने उधम सिंह नगर जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरूआत पीएम मोदी ने गोल्ज्यू और मां नंदा के जयकारे के साथ की। पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कितनी ही गर्मी हो लेकिन मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को जलपान से पहले जरूर करे करें मतदान। पीएम मोदी ने रूद्रपुर पहुंचे जहां उन्होंने मोदी मैदान में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भीड़ को देखकर वो समझ नहीं पा रहे हैं कि ये प्रचार सभा है या विजय सभा है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में जितना विकास हुआ है ये तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत विकास होना है। पीएम मोदी ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी बहुत होने वाली है लेकिन कितनी भी गर्मी क्यो ना हो लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने लोगों से वोट देने की अपनी करते हुए कहा कि जलपान से पहले करें मतदान। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि अपने गांव जरूर जाएं और गांव जाकर देवी-देवताओं के सामने मोदी की तरफ से माथा जरूर टेकना है। इसके साथ ही सभी गांव वालों को कहना मोदी उन्हें प्रणाम किया है और मेरा प्रणाम सब तक पहुंचाना। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अभी बहुत आगे लेकर जाना है। वो चाहते हैं कि केदारखंड के साथ ही मानसखंड से भी दुनिया के लोग ज्यादा परिचित हों।