पहली चुनावी सभा में मोदी ने नहीं लिया धामी का नाम ! सीएम धामी ने मोदी को भेंट किया विशाल शंख,महेन्द्र भट्ट ने पहनाई पहाड़ी टोपी

0

रूद्रपुर। जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को विशाल शंख देते हुये स्वागत किया। जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने टोपी पहनाते हुये ओम पर्वत का स्मृति चिन्ह भेंट किया। जबकि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटीयाल, सीमा सरकार, रश्मि रस्तोगी,ऊषा चौधरी, विधाायक सरिता आर्य, रेनू अधिकारी, मोहनी पोखरियाल ने स्मृति चिन्ह के रूप में ऐपण का चित्र भेट किया। अल्मोड़ा लोकसभा के प्रत्याशी अजय टम्टा द्वारा अल्मोड़ा की कला और नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट द्वारा नीम करौली बाबा की तस्वीर को प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया। विजय शंखनाद रैली में करीब एक घंटे के सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम तक नहीं लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी उत्तराखण्ड दौरे पर आये हैं उन्होंने सार्वजनिक सभाओं में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काम की खुलकर तारीफ की। लेकिन इस बार उत्तराखण्ड में अपनी पहली चुनावी सभा में सीएम धामी का नाम तक नहीं लिया। प्रधानमंत्री ने इस बार सभा में अपने सम्बोधन की शुरूआत में किसी का नाम लेने की औपचारिकता नहीं की बल्कि जयघोषों के साथ सम्बोधन की शुरूआत की। उन्होंने पूरे सम्बोधन के दौरान पांचों सीटों के प्रत्याशियों का नाम तो लिया लेकिन मुख्यमंत्री धामी का नाम नहीं लिया। अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने केन्द्र सरकार की तमाम उपलब्धियां तो गिनाई लेकिन उन्होंने धामी सरकार की उपलब्धियों कोई खास जिक्र नहीं किया। उनका पूरा भाषण ज्यादातर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और कांग्रेस को कोसने पर ही सीमित रहा।




चारों ओर दिखाई दिया जन सैलाब
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोदी मैदान में आयोजित हुई जन सभा ने शामिल होने के लिए आज लोगों का मानो सैलाब उमड़ पड़ा। नगर के डी डी चौक से तीन पानी मोड़ तक पूरे मार्ग में लोगों की भीड़ सुबह 10 बजे से जुटना प्रारंभ हुई जो मोदी के संबोधन के समाप्त होने के बाद भी दोपहर करीब 3 बजे तक निरंतर जारी रही। दूरदराज क्षेत्रों से आए लोग काफी दूरी तक पैदल चलने के बाद अपने वाहनों तक पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को देखने और उनके विचारों को सुनने के लिए एक लाख से भी ज्यादा लोग पहुंचे।कार्यकर्ताओं और लोगों में दिखा उत्साह
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोदी मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होने और मोदी के विचारों को सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता में भारी खासा उत्साह दिखाई दिया। प्रातः हाथों में भाजपा के झंुड लेकर मोदी के जयघोष करते लोग समूह के रूप में मौहल्लों से पैदल ही मोदी मैदान की ओर चले जा रहे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सबके चेहरों पर प्रधानमंत्री को देखने और उनके विचारों को सुनने पर साफ खुशी दिखाई दे रही थी। सबकी जुबां पर बस एक ही नाम था मोदी। भाजपा नेता मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में रामनिवास राव, हरचरण लाल, राजेश गुप्ता, महेश पाल, सोमपाल गंगवार, हरचरण रस्तोगी, उमा चरण, ऋषिपाल, अनीता, अरविंद कुमार, ताराचन्द्र मौर्य, मनोहर सिंह, सुरेश चन्द्र, अमरसेन, विकास गुप्ता आदि मोदी मैदान पहुंचे। वहीं नगर के सभी मौहल्लों से भी हजारों की संख्या में लोगं मोदी मैदान पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.