ड्राइवर को झपकी आने पर कार खंभे से टकराई, उत्तराखण्ड के चार की मौत,दो घायल

0

उधमसिंहनगर के नानकमत्ता में था मृतक आरती रस्तोगी का मायका

देहरादून।मुरादाबाद में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

 

मुरादाबाद हरिद्वार हाइवे पर स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई. इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ड्राइवर ने बताया सभी लोग देहरादून से मुरादाबाद रिश्तेदारी में आ रहे थे. नींद की झपकी लगने की वजह से हादसा हो गया.

 

मुरादाबाद जिले के कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक के पास सुबह करीब 5 बजे स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के सभी छह सदस्य देहरादून के रहने वाले हैं. सभी लोग बीती रात करीब 2 बजे मुरादाबाद अपनी रिश्तेदारी में आने के लिए स्कार्पियो से निकले थे. हादसे में यश रस्तोगी, आरती रस्तोगी, संगीता रस्तोगी और आंशिक रस्तोगी की मौत हो गई है. गाड़ी चालक अतुल रस्तोगी व बहन मालवी रस्तोगी गंभीर रूप से घायल हो हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

एसपी देहात संदीप मीणा ने बताया कि हादसा सुबह 5 बजे हुआ था. स्कार्पियो गाड़ी रसूलपुर रेलवे फाटक के पास एक खंभे से टकरा गयी. हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई. परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. चालक ने होश में आने पर बताया कि नींद की झपकी आने की वजह बताई जा रही है, हादसे में मृतक आरती रस्तोगी के पति की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है, हादसे में मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.