रूद्रपुर की गलियों में घूम घूमकर गुड़िया के बाल बेचने वाले ओमपाल के साथ मुख्यमंत्री धामी ने खिंचवाई सेल्फी
कई पैकेटों की खरीदारी कर कार्यकर्ताओं को बांट दिये
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। तराई के सियासी मैदान में एक बार फिर आगामी 2 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के लिए शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने देहरादून से पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का काफिला जब रूद्रपुर के मशहूर मोदी मैदान में पहुंचा तो वहां मौजूद रूद्रपुर की गलियों में घूम घूमकर गुड़िया के बाल के पैकेट बेचने वाले रम्पुरा निवासी ओमपाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने बीच राज्य के मुखिया को पाकर वह खुशी से गदगद हो गया। इस दौरान रूद्रपुर के विधायक शिव आरोरा, भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, विकास शर्मा सहित अन्य नेताओ ने सीएम धामी से ओमपाल की दिनचर्या के बारे में उसका परिचय भी कराया। सीएम धामी ने ओमपाल से खुद गुड़िया के बाल के कई पैकेटों की खरीदारी कर कार्यकर्ताओं का बांट दिये।
उसने कहा कि आज मुझे जिंदगीभर की खुशी मिल गई….
वहीं ओमपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम धामी से पहली बार मिला हूं। उन्होने मुझे से 1100 रूपये के गुड़िया के बाल खरीदे है । ओमपाल ने कहा कि आज मुझे जिंदगीभर की खुशी मिल गई है। ओमपाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपनी खुशी का इजहार भी किया ।
इस दौरान सीएम धामी की सुरक्षा व्यवस्था में शामिल सुरक्षा गार्डों ने कई कार्यकर्ताओं को उनके करीब जाने से रोक दिया। फिर भी कड़ी सुरक्षा के बीच ओमपाल गुड़िया के बाल लेकर सीएम धामी के करीब पहुंच गया।