दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों शूटरों की हुई पहचान: एक पंजाब और दूसरा बहेड़ी का, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

0

हत्याकांड के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर डेरा प्रमुख की हत्या को लेकर संदिग्ध ने जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट की वायरल 
नानकमत्ता (उद संवाददाता)। डेरा कारसेवा नानकमत्ता के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है। हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले दोनों ही बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें से एक पंजाब के तरनतारन का और दूसरा बहेड़ी का है। दोनों की तलाश में पुलिस, एसओजी, एसटीएफ, एएनटीएफ की कई टीमें लगायी है। 28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। एसएसपी ने दावा है किया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। बता दें बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने डेरा कारसेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की सुबह एके 47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश पिछले दस दिनों से गुरूद्वारे की सराय में ठहरे थे, उन्होंने सुनियोजित होकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक का प्रयोग किया और चलती बाइक से बाबा तरसेम सिंह को दो गोली मारने के बाद आसानी से फरार हो गये। पूरी घटना का फुटेज सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया था जिसके बाद पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ायी और बदमाशों की पहचान की। एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने शुक्रवार को घटना के सम्बंध में अपडेट देते हुए पत्रकारों से कहा कि यह घटना हत्या तो है ही साथ ही अमानवीय घटना भी है। उन्होंने कहा कि दोनों शूटरों की पहचान कर ली गयी है। घटना के खुलासे के लिए डीजीपी खुद पुलिस टीमों की मानीटरिंग कर रहे हैं और लगातार पूरे मामले में नजर बनाये हुए हैं। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दस टीमों टीमों के साथ ही एसओजी, एसटीएफ,एडीटीएफ की भी कई टीमें भी लगायी है। इन टीमों में तेजर्रार एसओ,एसएचओ ओर सीओ को शामिल किया गया है। साथ ही पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने कहा कि एक फेस बुक आईडी से किसी ने हत्या की जिम्मेवारी ली है लेकिन पुख्ता तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि फेसबुक आईडी से जिसने जिम्मेवारी ली है वह सही है। इसकी भी तकनीकी रूप से जांच की जा रही है। पुलिस टीमें बदमाशों तक पहुंचने के लिए पांच राज्यों में काम कर रही है। एसएपी ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले दोनों ही बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं इनमें से एक पंजाब के तरणतारन जिले से हैं। वहां पर उसका आपराधिक इतिहास रहा है। कई बार वह जेल जा चुका है। फिलहाल वह करीब तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। दूसरा बहेड़ी का रहने वाला है उस पर हत्या और बैंक डकैती का भी आरोप है। दोनों के अपराधिक इतिहास को अभी खंगाला जा रहा है। एसएसपी ने कि तरसेम सिंह हत्याकाण्ड के पीछे असल मकसद क्या है इसकी तह तक जाने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
वायरल पोस्ट में डेरा प्रमुख से खुन्नस का किया खुलासा
नानकमत्ता।नानकमत्ता के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के कुछ ही घंटे के बाद सोशल मीडिया पर संदिग्ध ने मर्डर की जिम्मेदारी लेकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। आरोपी ने डेरा प्रमुख की हत्या के पीछे संदिग्ध ने पूर्व में खुन्नस का हवाला दिया है। हालांकि संदिग्ध की वायरल पोस्ट हत्या के असल मकसद को भटकाना भी हो सकता है। पुलिस ने सोशल मीडिया में अपलोड की गई पोस्ट की पुष्टि नहीं की है । गुरुवार की तड़के नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब की संस्था डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की परिसर में घुसकर दो बाइक सवार बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी थी हत्याकांड के बाद प्रदेश में हड़कम्प मच गया है पुलिस की विभिन्न टीमें हत्यारों को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए आधुनिक, पारम्परिक तरीकों से जांच को तेज कर दिया है वहीं हत्याकांड के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर डेरा प्रमुख की हत्या को लेकर संदिग्ध ने जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट वायरल की है वायरल पोस्ट में दोनों शूटरों ने बाइक, बंदूक के साथ फोटो अपलोड किया है जिसमें डेरा प्रमुख से पुरानी खुन्नस का हवाला दिया गया है हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.