बाबा तरसेम सिंह हत्याकांडः उत्तराखंड पुलिस ने जांच के लिए किया एसआईटी का गठन : नानकमत्ता पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम

0

पंजाब से आये थे हमलावर आरोपी: 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारा की सराय में रह रहे थे 
नानकमत्ता/देहरादून। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में आज सुबह बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी गई। नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह को हमलावरों ने तीन सेकेंड में दो गोली मारी थी। हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल बदमाश पंजाब से आये थे और इसका इंटरनेश्नल कनेक्शन भी को सकता है। नानकमत्ता में बाबा तरसेम की हत्या करने वाले आरोपी 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारा की सराय में रह रहे थे। सराय में उनकी आईडी आधार कार्ड और हेल्थ कार्ड भी मिले हैं। इसके हिसाब से वह पंजाब के रहने वाले थे। लेकिन पुलिस को आशंका है कि आईडी फर्जी हो सकती है।  एसएसपी मंजुनाथ टीसी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। बाइक पर पीछे बैठे हमलावर ने दो गोली मारी। घटनास्थल से सुबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर है। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख की हत्या और विस्तृत रूप से जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है। वारदात के बाद से जिलेभर में हड़कंप मच गया। बाबा तरसेम सिंह नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में कार सेवा प्रमुख थे। नानकमत्ता बाबा तरसेम की हत्या मामले को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार का बयान सामने आया है। डीजीपी ने कहा की मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है। डीजीपी ने कहा गुरुवार सुबह 6:15 से 6:30 के बीच दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुस गए और कार सेवा प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी। डीजीपी ने मामले को गंभीर बताया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। डीजीपी ने एसटीएफ को इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संज्ञान लिया है। सीएम धामी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए डीजीपी अभिनव कुमार को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ ही सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।





Leave A Reply

Your email address will not be published.