बाइक पर सवार होकर आये थे बदमाश : कुर्सी पर बैठे डेरा प्रमुख को एके 47 से गोली मारी और दूसरे रास्ते से फरार हो गए

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। डेरा कारसेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गुरूवार तड़के बाइक सवार दो बदमाशों ने कार सेवा परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश बाइक पर सवार होकर आये थे। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने कुर्सी पर बैठे डेरा प्रमुख को एके 47 से गोली मारी और दूसरे रास्ते से फरार हो गए। डेरा प्रमुख को गोली लगने के बाद सेवादार उन्हें गाड़ी से खटीमा के प्राईवेट अस्पताल ले गए। जहां ईलाज के बाद उनकी मौत हो गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें बाइक सवार दो बदमाश घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। डेरा प्रमुख की हत्या से पूरे तराई में सनसनी फैल गई। घटना के विरोध में नगर का बाजार पूर्ण बंद रहा वहीं नगर के स्कूल भी बंद रहें। घटना स्थल पर एसएसपी मंजूनाथ टिसी समेत तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार प्रातः करीब 6 बजें रोजाना की तरह डेरा कारसेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह कारसेवा परिसर में कुर्सी पर बैठे थे। बताया जाता है कि तभी कारसेवा के मुख्य गेट से एक बिना नम्बर की बाईक में सवार दो युवक सीधे बाबा के पास पहुंचे, जब तक बाबा कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने उनके सीने पर राईफल से गोली चला दी और गोली चलाकर कारसेवा के दूसरे रास्ते से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर सेवादार बाबा के पास दौड़े आए और बाबा को गोली लगने पर तुरंत उनको गाड़ी से खटीमा अस्पताल ले गए। जहां ईलाज के दौरान बाबा की मौत हो गई। कारसेवा बाबा की गोली मारकर हत्या की खबर से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर सितारगंज के कोतवाल भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, नानकमत्ता एसओ देवेन्द्र गौरव पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम रविन्द्र जंवाठा मौके पर पहुंच गए। जहां एसएसपी ने घटना की जानकारी लेते हुये घटना स्थल पर मौजूद युवक से जानकारी जुटाई। पुलिस व फांरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नगर में आस’पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो बाइक सवार बदमाश बाबा को गोली मारने के बाद फरार होते नजर आ रहे हैं। बाबा की हत्या की सूचना पर सैकड़ो समर्थक कारसेवा डेरे पहुचने शुरू हो गए। वही पुलिस ने हत्यारों की खोजबीन के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.