हरिद्वार से हरदा का टिकट पक्का है…नासरन ,मंगलौर, रूड़की पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

0

सोशल मीडिया के जरिए शनिवार को लोगों से जनसंपर्क कार्यक्रम साझा किया: संघर्षों के साथी का दें साथ 
हरिद्वार। कांग्रेस ने नैनीताल उधम सिंह नगर सीट और हरिद्वार सीट से अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। लेकिन इसी बीच हरिद्वार सीट से हरीश रावत के नाम पर मुहर लगने की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर शनिवार को जनसंपर्क कार्यक्रम साझा किया इसके साथ ही कहा है कि अपने संघर्षों के साथी का साथ दें। जिसके बाद से उनको टिकट मिलने की खबर पर मुहर लगने की बात हो रही है। वहीं आज उन्होंने अपने पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत के साथ रोड शो के दौरान खुली जीप में सवार होकर रूड़की पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कार्यक्रम शुरू कर दिया है। हरिद्वार जनपद के कई क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने शहीद स्थल, रामपुर तिराहा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नरसिंह बॉर्डर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । नासरन ,मंगलौर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।नासरन में भारत रत्न चौ. चरण सिंह जी की मूर्ति में माल्यार्पण किया  उन्होंने रूड़की से बाहदराबाद तक रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक अनुपमा रावत, ममता राकेश, काजी निजामुद्दीन सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता थी मौजूद रहे।
हरिद्वार सीट को लेकर अब तक कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरिद्वार सीट से उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हरीश रावत (हरदा) ने सोशल मीडिया के जरिए शनिवार को लोगों से जनसंपर्क कार्यक्रम को साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि अपने अपने संघर्षों के साथ हरीश रावत का मान रखें और साथ दें। उनके इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि हरिद्वार सीट से हरीश रावत के नाम पर मुहर लग गई है। लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आज शाम तक कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उम्मीद है। हरीश रावत ना केवल कांग्रेस के बल्कि उत्तराखंड के साथ ही देश के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट पर उनकी अच्छी पकड़ है। हरिद्वार की जनता के समर्थन में और उनकी समस्याओं को लेकर भी मुखर रहते हैं और उनको इस क्षेत्र की अच्छी समझ भी है। बता दें कि हरदा राजनीति के मंच की भीड़ से लेकर गांव-देहात की गलियों में भी लोगों का ध्यान आकर्षित करना अच्छे से जानते हैं।बता दें कि कांग्रेस में हरिद्वार सीट को लेकर पेंच फंस रहा है। यहां पर हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही हरदा के बेटे वीरेंद्र रावत ने दावेदारी की थी। हालांकि हरीश रावत अपने बेटे को चुनाव लड़ाने के पक्ष में थे। लेकिन पार्टी और कांग्रेस प्रदेश अक्ष्यक्ष ने उनके ही चुनाव लड़ने की पैरवी की है। जिसके बाद हरीश रावत के इस पोस्ट और उनते जनसंपर्क अभियान की शुरूआत के बादा माना जा रहा है कि उनका टिकट पक्का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.