खेलते खेलते गौला नदी में डूबे मासूम भाई बहन
किच्छा। पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर फार्म के पास दो मासूम भाई बहन गौला नदी में डूब गये। जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके से एक शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक शंकर फार्म क्षेत्र में सिरौली निवासी शहादत की सात वर्षीय पुत्री अनम और आठ वर्षीय पुत्र शाद शनिवार दोपहर गौला नदी के पास खेल रहे थे तभी खेलते खेलते दोनों बच्चे गौला नदी में बने तालाब में डूब गये। आस-पास मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने गड्ढे में डूबी अनम को बमुश्किल बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलभट्टा थाना इंचार्ज राजेंद्र बिष्ट भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक बालक की तलाश की जा रही थी। इस दौरान बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। बच्चों के डूबने के लिए अवैध खनन को कारण माना जा रहा है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध खनन होता आ रहा है। पोकलैण्ड मशीन से बड़े पैमाने पर खनन होने से नदी में तालाब बन गये हैं और इनमें पानी भरा हुआ है। इसी तालाब में आज दो बच्चे डूब गये। लोगों में अवैध खनन को लेकर खासा रोष है।