अल्मोड़ा में 22 मार्च को अजय टम्टा दिग्गजों के साथ कराएंग नामांकन
अल्मोड़ा। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 22 मार्च को नामांकन कराएंगे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नामांकन के लिए 27 मार्च की तिथि तय की है। नामांकन की तैयारी है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। नामांकन में दोनों दलों के बीच शत्तिफ प्रदर्शन भी होगा। इसके अलावा दोनों दल बड़ी जनसभा की योजना बना रहे हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन के लिए 20 से 27 मार्च की तिथि तय की गई है। जबकि, 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच, 30 मार्च को नाम वापसी होनी है। अब भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि तय कर दी है। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 22 मार्च को नामांकन कराएंगे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नामांकन के लिए 27 मार्च की तिथि तय की है। दोनों के नामांकन में जिला, लोकसभा सहित प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहेंगे। तय किया गया है कि नामांकन से पूर्व अल्मोड़ा में शत्तिफ प्रदर्शन किया जाएगा। दोनों ही पार्टियां नामांकन के दिन बड़ी जनसभा करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी पार्टी की ओर से जनसभा के लिए किसी बड़े नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है। दोनों दल चुनाव तैयारी के साथ ही प्रचार में भी जुटे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए आयोग तैयार है। अगर किसी ने मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर ली है। बताया कि भारतीय दण्ड संहिता के तहत किसी भी व्यत्तिफ को उसके मतदान के अधिकार के प्रयोग के लिए उत्प्रेरित करने पर एक वर्ष का कारावास या जुर्माने की सजा हो सकती है। बताया कि मतदान को प्रभावित किए जाने की शिकायत टोल नम्बर 05962-1950, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम नम्बर 05962-29727, 298949, 298952 पर की जा सकती है।